कोंबिनेशन स्किन की महिलाएं अपना सकती हैं यह Skin Care Routine, त्वचा दिखेगी बेदाग और खिली-खिली 

Combination Skin: जिन महिलाओं की स्किन कोंबिनेशन टाइप की है उनके लिए यह स्किन केयर रूटीन बेहद फायदेमंद साबित होगा. कुछ बातों का खास ख्याल रखना भी है जरूरी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Combination Skin Care Routine: कोंबिनेशन स्किन की महिलाएं इस तरह रख सकती हैं अपनी स्किन का ख्याल. 

Skin Care: त्वचा अलग-अलग टाइप की हो सकती है. किसी की स्किन ड्राई होती है, किसी की स्किन ऑयली होती है तो किसी की सेंसिटिव. इसी तरह बहुत सी महिलाओ की स्किन कोंबिनेशन होती है. इस कोंबिनेशन स्किन टाइप में चेहरे के टी-जोंस यानी नाक के पास का हिस्सा ऑयली (Oily) होती है, वहीं, चेहरे का बाकी हिस्सा ड्राई रहता है. इस चलते समझ आना मुश्किल हो जाता है कि ड्राई स्किन वाला स्किन केयर रूटीन अपनाएं या फिर ऑयली स्किन वाला. यहां जानिए कोंबिनेशन स्किन (Combination Skin) का ख्याल रखने के लिए आपको किस तरह का रुटीन अपनाना चाहिए और किन प्रोडक्ट्स को त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल करना अच्छा रहता है. 

निखरी त्वचा के लिए घर पर बना लीजिए ये 4 तरह के फेस पैक्स, चेहरे पर नजर आने लगेगा बेदाग निखार 


कोंबिनेश स्किन के लिए स्किन केयर रूटीन | Skin Care Routine For Combination Skin 

क्लेंजिंग 

स्किन को क्लेंज करने के लिए ऐसा क्लेंजर या फेस वॉश (Face Wash) चुनें जो स्किन को साफ तो करे लेकिन स्किन के नेचुरल ऑयल्स को खत्म ना करें. इसलिए सख्त क्लेंजर की बजाय माइल्ड क्लेंजर का उपयोग करना आपके लिए ज्यादा सही रहेगा. ये क्लेंजर आपकी स्किन को इरिटेट किए बिना साफ करेगा. 

Advertisement

टोनर 


हाइड्रेटिंग टोनर (Toner) चुनें जो स्किन को नमी दे और साथ ही ऑयल वाली स्किन को कूलिंग इफेक्ट्स देने का काम भी करें. अगर पोर्स कंट्रोल करने वाले टोनर का इस्तेमाल करेंगे तो आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा. 

Advertisement

एक्सफोलिएशन 


ऑयली टी पैचेस से छुटकारा पाने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट या कहें स्क्रब (Scrub) करना भी जरूरी है. इसके लिए लाइट एक्सफोलिएटिंग स्क्रब लें जिससे स्किन बहुत ज्यादा ड्राई ना हो जाए. इस बात का खास ध्यान रखें कि स्क्रब 1 से 2 मिनट के बीच में ही करें और स्किन को बहुत ज्यादा घिसें नहीं बल्कि हल्के हाथों से स्क्रब करें. 

Advertisement

मॉइश्चराइजर 

अब बारी आती है मॉइश्चराइजर की. आपकी स्किन के लिए ग्लिसरिन और हायल्युरोनिक एसिड वाले मॉइश्चराइजर ज्यादा अच्छे रहेंगे. यह स्किन को ठंडक देने के साथ ही ड्राई होने से बचाने में असरदार हैं. आपको अपनी स्किन पर चाहे कितना ही तेल क्यों ना महसूस हो लेकिन मॉइश्चराइजर को कभी भी स्किप नहीं करना है. 

Advertisement

हीट की वजह से डैमेज हुए बालों को इस तरह करें रिपेयर, जानें Damaged Hair ठीक करने के टिप्स 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रवीना टंडन ने बर्थडे पर पति और बच्चों संग किया डिनर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: फडणवीस CM बनते हैं तो फिर एकनाथ शिंदे क्या करेंगे? | City Center
Topics mentioned in this article