बिगड़े बच्चे की होती हैं कुछ ऐसी आदतें, जानिए बच्चे के बुरे व्यवहार को किस तरह सुधार सकते हैं पैरेंट्स

Parenting Tips: अक्सर बच्चों की कुछ आदतें माता-पिता के लिए मुसीबत का सबब बनने लगती हैं. ऐसे में बच्चों की इन आदतों को सुधारने और व्यवहार को बेहतर बनाने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Spoiled Kids: बिगड़े बच्चे की आदतें इस तरह सुधार सकते हैं माता-पिता. 

Parenting Advice: बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं वैसे-वैसे उनके व्यवहार में भी बदलाव होने लगता है. वहीं, माता-पिता की दी हुई परवरिश और परिवार का वातावरण भी बच्चों की आदतों को शेप देता है. कई बार बच्चे बहुत चिढ़चिढ़े होने लगते हैं तो कुछ बच्चे जब कुछ पाना चाहते हैं तो चीखने-चिल्लाने लगते हैं. बच्चों का लड़ाकू और मार-पीट करने वाला होना भी बुरे व्यवहार (Bad Behavior) की गिनती में आता है. बच्चे का ऐसा व्यवहार उसे जिंदगी के कई पड़ावों पर मुश्किल में भी डाल सकता है. ऐसे में, अगर आपके बच्चे की भी इसी तरह की बुरी आदतें हैं और आप इन आदतों को सुधारना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखा जा सकता है. 

त्योहारों के बाद मेकअप से चेहरे पर जम गई है डेड स्किन सेल्स तो घर पर ही ऐसे करें स्क्रब, निखर जाएगी त्वचा

बच्चों के बुरे व्यवहार को सुधारने के लिए क्या करें 

चीजों से खुश करने की ना करें कोशिश 

माता-पिता अक्सर बच्चों को खुश करने के लिए या रोते बच्चों को चुप कराने के लिए उन्हें कोई चीज या मोबाइल फोन पकड़ा देते हैं. ऐसे में बच्चा जिद्दी होने लगता है, उसकी मांगें तब तक जस की तस बनी रहती हैं जबतक कि उसे अपनी मुंहमांगी चीज नहीं मिल जाती. इसीलिए माता-पिता (Parents) को बच्चे से बात करके उसे समझाने पर जोर देना चाहिए, चुप करा देने के लिए कोई खिलौना नहीं पकड़ाना चाहिए. 

Advertisement

बालों को ऑयली नहीं बल्कि लंबा बनाते हैं ये 4 तेल, हफ्ते में एक बार भी करेंगी इस्तेमाल तो दिखने लगेगा असर 

Advertisement
कुछ गलत कहे तो तुरंत समझाएं 

अक्सर बच्चे कुछ ना कुछ ऐसा बोल देते हैं जोकि सही नहीं होता है, चाहे गाली-गलौज करना हो या फिर किसी को कोई अपशब्द कहना. बच्चों की इस तरह की बातों को नजरअंदाज करने के बजाय पैरेंट्स को उन्हें डांटना या समझाना चाहिए. जिससे बच्चे को पता हो कि उसे क्या नहीं कहना चाहिए और क्या कहने पर माता-पिता गुस्सा हो सकते हैं. 

Advertisement
अपनी गलती सुधारना सिखाएं 

जब बच्चा कोई गलती करता है या किसी से झगड़ता है, तो बच्चे को उसकी गलती सुधारने के लिए कहें. बच्चे से कहें कि वो अपनी गलती के लिए खुद सामने वाले व्यक्ति से माफी मांगे या पूछे कि क्या उन्हें उसके व्यवहार से तकलीफ हुई है. लेकिन, यह इस तरह करें कि बच्चे (Child) को शर्मिंदगी ना हो बल्कि उसे गलती का एहसास हो. 

Advertisement
अच्छी बातों के लिए करें सराहना 

जब बच्चा कुछ अच्छा करता है तो उसकी सराहना करें जिससे बच्चे को समझ आए कि उसके अच्छे कामों को देखा और सराहा जा रहा है. इस तरह बच्चा खुद अपने व्यवहार को सुधारने के लिए प्रोत्साहित होता है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?
Topics mentioned in this article