जामुन के साथ इन 3 चीजों को खाने से करना चाहिए परहेज, सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक

Java Plum Side Effects: जामुन का सीजन लगभग जाने को है और इस जाते फल के साथ गलती से कुछ चीजों को खाना सेहत के लिए भारी पड़ सकता है. जानिए किन फूड्स को जामुन के साथ नहीं खाना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Jamun Side Effects: जानिए जामुन के साथ कौनसी चीजें नहीं खानी चाहिए. 

Java Plum: जामुन स्वाद  में खट्टा-मीठा सा फल है जिसे खाते ही बचपन की याद हो आती है. जीभ को भी जामुनी कर देने वाले छोटे-छोटे जामुन खाने-पीने के बीच में खा लिए जाते हैं जो कभी-कभार सेहत से जुड़ी दिक्कतों की वजह भी बन सकता है. हालांकि, जामुन (Java Plum) सादा खाने के बहुत से फायदे भी हैं जो शरीर को मिलते हैं. जामुन ही नहीं बल्कि इसके पत्ते भी आयुर्वेदिक औषधि की तरह इस्तेमाल में लाए जाते हैं. यहां जानिए जामुन के फायदे (Jamun Benefits) और इसे किन चीजों के साथ खाने से परहेज करना चाहिए. 

Weight Loss Diet: वजन कम करने के लिए इस एक चीज को करें डाइट में शामिल, बर्फ की तरह पिघलने लगेगी चर्बी 


इन चीजों के साथ नहीं खाने चाहिए जामुन  | Foods That Shouldn't Be Eaten With Jamun

जामुन फाइबर से भरपूर होता है जो पाचन को बेहतर करने में खासकर असर दिखाता है. इसे खाने पर लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास होता है. इसके अलावा इसमें विटामिन सी की अच्छी मात्रा पायी जाती है जो स्किन के लिए भी अच्छी है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने यानी इम्यूनिटी (Immunity) को बेहतर करने में भी अच्छा असर दिखाती है. डायबिटीज, स्किन से जुड़ी दिक्कतों और पेट दर्द में भी जामुन फायदेमंद साबित होता है. निम्न उन चीजों की सूची है जिन्हें जामुन के साथ नहीं खाना चाहिए. क्यों नहीं खाना चाहिए यह आप पढ़कर खुद जान जाएंगे. 

Advertisement

दूध 


जामुन के साथ दूध (Milk) या दूध से बनी चीजों को खाने से खासा परहेज करना चाहिए. यदि आप जामुन खाने के तुरंत बाद दूध पीते हैं तो आपको पेट से जुड़ी दिक्कतें जैसे अपच, गैस और पेट दर्द हो सकता है. इसीलिए आपने अगर जामुन खाए हैं तो उसके ऊपर दूध ना पिएं या फिर दूध अभी-अभी पिया है तो जामुन तुंरत बाद ना खाएं. 

Advertisement

हल्दी 


हल्दी भी खाने की उन्हीं चीजों में शामिल है जिन्हें जामुन खाने के बाद नहीं खाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी (Turmeric) जामुन के साथ रिएक्ट कर सकती है जिससे स्किन एलर्जी, पेट में दर्द और असहजता महसूस हो सकती है. इसलिए जामुन खाने के कम से कम आधे घंटे बाद तक हल्दी या हल्दी वाली किसी भी डिश को खाने से बचना चाहिए. 

Advertisement

अचार 

जामुन और अचार ऐसी चीजें हैं जिनका जिक्र आपने पहले शायद ही कभी सुना होगा और जाहिर सी बात है अगर इनसे नुकसान होता है तो इन्हें साथ जोड़ा ही ना जाए. अचार और जामुन को साथ खाने पर पेट बिगड़ सकता है और जी मिचलाना, उल्टी, गैस (Gas) या दस्त की दिक्कत हो सकती है. 

Advertisement

Diabetes के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये पत्ते, सही तरह से खाने पर ब्लड शुगर लेवल होता है कंट्रोल 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: Margaret MacLeod ने NDTV को बाताया Donald Trump ने भारत पर क्यों लगाया टैरिफ?
Topics mentioned in this article