
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह एक मौका होता है अपनी पसंद का सामना कम दाम में खरीदने का.
सेल का नाम सुनते ही आप बस बैग उठाकर खरीददारी करने न चल दें.
रूरी चीजों की एक लिस्ट बना लें और उसी सेक्शन में जाकर शॉपिंग करें.
विश लिस्ट बनाएं
सबसे जरूरी है कि सेल का नाम सुनते ही आप बस बैग उठाकर खरीददारी करने न चल दें. सबसे पहले अपनी एक विश लिस्ट बनाएं. देखें कि आपको किन चीजों की जरूरत है और किनकी नहीं. जरूरी चीजों की एक लिस्ट बना लें और उसी सेक्शन में जाकर शॉपिंग करें.
दोस्तों को साथ ले जाएं
दोस्तों को साथ लेकर जाना बचत का एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी वजह यह है कि ऐसे में आप शोरूम में बिताने वाला समय डिवाइड कर देंगे. जहां अकेले जाने पर सारा टाइम आप सिर्फ अपने लिए शॉपिंग करते वहीं दोस्तों के साथ जाने का फायदा यह होगा कि शॉपिंग के दौरान उसी समय में आप सिर्फ अपने लिए नहीं दोस्तों के लिए भी चीजें पिक कर रहे होंगे. इससे आपका शॉपिंग बैग बड़ा होने से बच जाएगा.
रिटर्न पॉलिसी करें चैक
कई बार हम यह सोचकर सामान ले लेते हैं कि सस्ता है घर जाकर ट्राई करेंगे. ठीक नहीं आया तो बदल लेंगे. अगर आप भी ऐसा ही सोचकर शॉपिंग करते हैं,तो पहले रिटर्न पॉलिसी चैक कर लें. कहीं लेने के देने न पड़ जाएं.
बजट के रूल न तोड़ें
सबसे जरूरी है कि आप अपना एक बजट तय करें. यह न हो कि इस महीने की बचत का सारा पैसा आप शॉपिंग पर खर्च कर चुके हों और उसके बाद क्रेडिट कार्ड का नंबर लगा दें. अंत में बिल आपको ही भरना होगा इस बात को याद रखें.
सब्र रखें
सेल का मतलब है कि आप अपना जरूरी सामान कुछ कम दामों में खरीद सकते हैं. यहां मिलने वाला सामान फ्री नहीं है. इसलिए सब्र रखें और जरूरत का सामना ही खरीदें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं