विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2022

सर्च इंजन Google पर दीपावली लिखते ही स्क्रीन पर जल उठेंगे दीये, यहां जानिए क्या है माजरा

Google India : अपने दीपावली डूडल की जानकरी गूगल इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है. उसने लिखा है-''यूजर्स सरप्राइज के लिए दीवाली सर्च करें.''

सर्च इंजन Google पर दीपावली लिखते ही स्क्रीन पर जल उठेंगे दीये, यहां जानिए क्या है माजरा
Google पर दिपावली सर्च करते ही दिए से जगमग हो जाएगी स्क्रीन.

Google Dipawali doodle : सर्च इंजन गूगल हर त्यौहार पर एक युनिक डूडल क्रिएट करता है. इसके माध्यम से वह पर्व की बधाई अपने उपभोक्ताओं को देता है. हर बार अपनी क्रिएटिविटी से चौंका देता है. ऐसा ही कुछ इसने दीपावली बर डूडल (Doodle) बनाकर किया है. असल में इस बार गूगल ने एक खास तरह के इफेक्ट का सहारा लेते हुए दीपावली का डूडल तैयार किया है. अगर आप गूगल पर दीवाली सर्च करते हैं तो आपके स्क्रीन पर दिये जल उठेंगे. है ना मजेदार, तो चलिए जानते हैं अपने कंप्यूटर स्क्रीन को दीये की जगमग से कैसे करें गुलजार. 

गूगल का दिपावली डूडल | Google dipawali doodle

- आपको गूगल के होमपेज पर जाना है और वहां पर दीवाली टाइप करना है जैसे ही आप एंटर करेंगे सर्च के लिए आपको लेफ्ट कॉर्नर में दीया जलता हुआ नजर आने लगेगा.

- जैसे ही आप दीये पर क्लिक करेंगी तो पूरी स्क्रीन पर दीये आ जाएंगे. फिर आप माउस की मदद से दीये को मूव भी करा सकते हैं. कुछ देर तक ये दीये स्क्रीन पर रहेंगे फिर अपने आप गायब हो जाएंगे और स्क्रीन फेड से लाइट हो जाएगी. तो देर किस बात की गूगल के इस इफेक्ट का आप भी आनंद उठाएं और अपनी स्क्रीन को जगमग करें.

- अपने दिपावली डूडल की जानकरी गूगल इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है. उसने लिखा है-''यूजर्स सरप्राइज के लिए दीवाली सर्च करें.''

वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल संग खूबसूरत ड्रेस में आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com