विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2023

सौंफ के साथ यह चीज मिलाकर रोज चबाएं, बेहतर होगा इम्यूनिटी सिस्टम, नहीं होगी कभी थकान महसूस

इम्यूनिटी कमजोर है और डाइजेशन ठीक से नहीं होता है तो सौंफ के साथ यह चीज मिलाकर रोज खाइए, सारी तकलीफें हो जाएंगी दूर.

सौंफ के साथ यह चीज मिलाकर रोज चबाएं, बेहतर होगा इम्यूनिटी सिस्टम, नहीं होगी कभी थकान महसूस
Saunf khane ke fayde : सौंफ अगर रोज चबाएंगे तो इसके फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप.

Saunf Mishri Benefits: जब भी आप होटल में रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो डिनर लंच के बाद आपको सौंफ और मिश्री सर्व की जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सौंफ और मिश्री को लोग माउथ फ्रेशनर (Mouth Freshner) के तौर पर खाना पसंद करते हैं. पर आपको बता दें कि सौंफ (Fennel) और मिश्री सिर्फ मुंह मीठा करने की ही चीज नहीं है बल्कि इसमें सेहत का खजाना (Health Benefits) छुपा हुआ है. सौंफ और मिश्री को अलग अलग देखें तो दोनों के ही ढेर सारे फायदे हैं. ऐसे में जब लोग सौंफ और मिश्री को मिलाकर खाते हैं तो कि आपको कई तरह की बीमारियों से बचाने में भी मदद करते हैं.  चलिए अक्सर माउथ फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली सौंफ और मिश्री के जानते हैं सेहत से जुड़े अद्भुद फायदे. (Health Benefits Of Saunf and Mishri)

बिना धोए ब्यूटी ब्लेंडर से रोज करती हैं आप मेकअप, डर्मेटोलॉजिस्ट निवेदिता ने बताया कितना नुकसानदायक है यह
fhvami1g
सौंफ और मिश्री के सेहत से जुड़े फायदे Healthbenefits of fennel and sugar candy)

माउथ फ्रेशनर है सौंफ मिश्री


पहले जब माउथ फ्रेशनर नहीं थे तब लोग खाने के बाद सौंफ मिश्री का सेवन करते थे. इसे नेचुरल माउथ फ्रेशनर कहा जाता है. इसे चबा चबा कर खाने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है और सांसों का शानदार ठंडक भी महसूस होती है. 

बेहतर डाइजेशन के लिए रामबाण 


भोजन के बाद सौंफ मिश्री का सेवन करना डाइजेशन के लिए बहुत अच्छा कहा जाता है. इससे भोजन अच्छी तरह पचने में मदद मिलती है औऱ गैस, एसिडिटी, अपच की शिकायत नहीं होती. सौंफ मिश्री के सेवन से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और. इससे भोजन बेहतर तरीके से पचकर एनर्जी में तब्दील होता है. 

digestive system

थकन कमज़ोरी होती है दूर 


गर्मियों में ज्यादा काम और पसीने के चलते अक्सर शरीर कमजोर महसूस करता है. ऐसे में वीकनेस फील होती है और थकान के चलते कभी कभी चक्कर भी आते हैं. ऐसे में सौंफ मिश्री का सेवन करने से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. इसकी मदद से जी मिचलाना, उल्टी की समस्या भी दूर होती है.

बेस्ट इम्युनिटी बूस्टर 


सौंफ मिश्री केवल माउथ फ्रैशनर नहीं है, इनके सेवन से आपके शरीर को जबरदस्त इम्यूनिटी मिलती है. जब भोजन के बाद शरीर थक जाता है तो उसे  एनर्जी देने का काम यही सौंफ मिश्री करती हैं. दरअसल सौंफ एक इम्‍यूनिटी बूस्‍टर हर्ब मानी जाती है.इसमें विटामिन्स के साथ साथ ढेर सारा फाइबर और कैल्शियम होता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट भी होते हैं और इसके एंटी बैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को दूर रखते हैं.

61j9p0io

Photo Credit: iStock

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Health Tips, Saunf And Mishri Benefits, सौंफ और मिश्री खाने के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com