भाबीजी घर पर हैं फेम Saumya Tandon ने कहा इन 5 आदतों ने बदल दी उनकी जिंदगी, आप भी अपना सकते हैं ये हैबिट्स

Saumya Tondon's Lifestyle: चाहे डाइट हो या फिर फिटनेस, सौम्या टंडन अपने लाइफस्टाइल में अच्छी आदतें आजमाती हैं और लोगों को भी इन आदतों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की सलाह देती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saumya Tondon इन आदतों को बनाती हैं लाइफस्टाइल का हिस्सा. 

Celebrity Lifestyle: भाबीजी घर पर हैं की फेम सौम्या टंडन (Saumya Tondon) अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. सौम्या की दमकती त्वचा हो या फिट बॉडी लोगों को अच्छी जीवनशैली के लिए इंस्पायर करती है. सौम्या अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए लाइफस्टाइल में उन आदतों को शामिल करती हैं जो ना सिर्फ शरीर को अंदरूनी रूप से स्वस्थ रखती हैं बल्कि बाहरी रूप से भी कई फायदे देती हैं. ऐसी ही कुछ आदतों (Habits) के बारे में सौम्या ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है. सौम्या ने कहा कि इन आदतों ने सौम्या की जिंदगी बदल दी. आप भी सौम्या की तरह इन आदतों को लाइफस्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं और फिट रह सकते हैं. फिटनेस के अलावा दिमाग को तेज करने और सुकूनभरी जिंदगी जीने में भी सौम्या की बताई ये हैबिट्स काम आ सकती हैं. 

परिवार में किसी का भी बढ़ गया है गंदा कॉलेस्ट्रोल तो आज से ही करें खानपान में ये बदलाव, न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा घटने लगेगा LDL 

सौम्या आजमाती हैं ये 5 अच्छी आदतें 

नो शुगर, नो हनी 

सौम्या का कहना है कि वे अपनी डाइट में चीनी, शहद या फिर गुड़ को शामिल नहीं करती हैं. वे कहती हैं कि इन चीजों से शरीर को किसी तरह का फायदा नहीं होता है. इस एडेड शुगर के बजाय डाइट में नेचुरल शुगर को शामिल किया जा सकता है. ड्राई फ्रूट्स या फल नेचुरल शुगर के अच्छे स्त्रोत होते हैं. 

Advertisement
एक्सरसाइज 

शरीर को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज (Exercise) करना जरूरी है. लेकिन, हफ्ते में एक बार एक्सरसाइज की जाए और फिर आलस के चलते ना की जाए यह सही नहीं है. सौम्या के अनुसार, कंसिस्टेंट होना बेहद जरूरी है. इसीलिए नियमित तौर पर एक्सरसाइज जरूर करें. महिलाओं को खासतौर से सौम्या वेट लिफ्टिंग के लिए कहती हैं. 

Advertisement
लिखने की आदत 

मन की कोई बात हो, कोई गोल हो, कोई नया आइडिया आया हो या जीवन में कुछ करना हो तो उसे लिख लें. लिखने को सौम्या बेहद फायदेमंद बताती हैं. लिखने से दिमाग शांत होता है और दिमाग में ढेर सारी बातें तनाव पैदा नहीं करतीं. 

Advertisement
Advertisement
रोजाना किताब पढ़ना 

सौम्या कहती हैं कि रोजाना 10 या 20 पन्ने जरूर पढ़ने चाहिए. पढ़ना (Reading) दिमाग के विकास के लिए बेहद जरूरी है. यह ज्ञान में वृद्धि करता है, आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाता है और आपके पास लोगों से बात करने के लिए हमेशा कुछ नया होता है. 

गैजेट्स को दूर रखना 

सोने से एक घंटा पहले हर तरह के गैजेट से दूर रहें. फोन या लैपटॉप ना चलाते रहें. गैजेट्स यूज करने के बजाए अपने करीबियों से बातें करें, मन हल्का करें लेकिन फोन और गैजेट्स से दूरी बनाएं. कई बार ये गैजेट्स ही रातभर नींद ना आने की वजह बनते हैं. 

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma का SC में बड़ा कदम, जले हुए नोट मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट को चुनौती