विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2018

ठंडा या गरम? जानें कैसे पानी से धोने पर आपको मिलेंगे लंबे और खूबसूरत बाल

सर्दियों में गरम पानी से बालों को धोया जाता है और गर्मियों में ठंडे पानी से. लेकिन सभी मौसमों में बालों का झड़ना, टूटना और डैंड्रफ जैसी समस्याएं बनी रहती है.

ठंडा या गरम? जानें कैसे पानी से धोने पर आपको मिलेंगे लंबे और खूबसूरत बाल
घने और शाइनी बालों के लिए ऐसे धोएं उन्हें
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुनगुना पानी बालों को ड्राय और फ्रिज़ी बनाता है
ठंडा पानी बालों से वॉल्यूम छिन लेता है
नैचुरल ऑयल और मॉइश्चर कम करता है गरम पानी
नई दिल्ली: सर्दियों में गरम पानी से बालों को धोया जाता है और गर्मियों में ठंडे पानी से. लेकिन सभी मौसमों में बालों का झड़ना, टूटना और डैंड्रफ जैसी समस्याएं बनी रहती है. ऐसे में बालों के लिए क्या बेहतर है जिससे वो मज़बूत और शाइनी बने रहें? तमाम प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बावजूद ये समस्या वैसी ही बनी रहती है, इसीलिए अब ज़रूरी है अपने बालों के लिए सही पानी के बारे में जानना. यहां पढ़ें आपके बालों पर कौन-सा पानी कैसा प्रभाव डालता है. 

वक्त से पहले सफेद बालों की परेशानी होगी खत्म, अपनाएं ये 5 आसान तरीके  
 
hot oil

बालों को गर्म पानी से धोने पर:-

1. गर्म मतबल हल्के गुनगुने पानी से बाल धोने पर स्कैल्प के डैंड्रफ से बंद हुए पोर्स खुल जाते हैं. खुले पोर्स की वजह से ऑयलिंग करते वक्त आपके बालों में तेल की सभी गुण स्कैप्ल को मिलते हैं, जिससे वो मज़बूत और बढ़ते हैं. इसके अलावा गुनगुना पानी सिर से अच्छी तरह से गदंगी निकाल देता है. 

सिर्फ एक ट्रिक से हमेशा के लिए दूर करें झड़ते बालों की परेशानी, जानिए कैसे​

2. वहीं, दूसरी तरह गुनगुना पानी बालों को ड्राय और फ्रिज़ी भी बनाता है. क्योंकि इससे आपके सिर का नैचुरल ऑयल और मॉइश्चर कम हो जाता है, जिससे बाल रूखे लगने लगते हैं.   

डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए 5 Hair Mask
 
cold wter

बालों को ठंडे पानी से धोने पर:-

1. ठंडा पानी बालों के नैचुरल ऑयल को अलग नहीं होने देता इससे स्कैप्ल हाइड्रेट बनी रहती है. इसके अलावा ठंडे पानी से पोर्स भी बंद रहते हैं, जिससे बाहर की गंदगी और एक्सेस ऑयल को स्कैप्ल के अंदर नहीं जाती. क्योंकि खुले पोर्स में बालों की जड़ों में बाहर का प्रदूषण, धूल-मिट्टी जाने का खतरा ज़्यादा बना रहता है.  

2. ठंडा पानी बालों से उनकी वॉल्यूम भी छिन लेता है. क्योंकि इससे स्कैप्ल पर एक्सेस ऑयल रह जाता है जिससे बाल तेल के बोझ से सिर पर ठहर जाते हैं. 

परफेक्ट बालों के लिए ऐसे धोएं बालों को:-

स्टेप 1 - हल्के गुनगुने पानी से बालों को धोने की शुरूआत करें. शैम्पू के साथ स्कैप्ल की अच्छे से मसाज करें और स्कैप्ल पर जमी गंदगी और एक्सेस ऑयल को खत्म करें. 

स्टेप 2 -  शैम्पू को हल्के गुनगुने पानी से ही बालों से निकालें और फिर कंडीशनर लगाएं.

स्टेप 3 - पांच मिनट बाद कंडीशनर को ठंडे पानी से निकालें. 

 देखें वीडियो - बालों में रूसी की समस्या हो तो क्या करें​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: