झड़ते बालों से छुटकारा दिलाएगा यह चावल के पानी का टोनर, बस इस एक चीज को ना भूलें मिलाना 

Rice Water Hair Tonic: लगातार झड़ रहे बालों से परेशान लोगों के लिए परफेक्ट है यह हेयर टॉनिक. जल्दी से जान लीजिए इसे बनाने का तरीका. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Hair Fall Home Remedies: इस हेयर टॉनिक से बालों का गिरना होगा कम. 

Hair Care: जापानी हेयर केयर हो या फिर कोरियाई, चावल के पानी का बालों की अलग-अलग दिक्कतों  को दूर करने में इस्तेमाल किया जाता है. लगातार झड़ रहे बालों (Hair Fall) से परेशान बैठे रहने के बजाय आप भी चावल के पानी से इस खास हेयर टॉनिक को तैयार कर सकते हैं. खासकर लड़कियों के लंबे बालों के लिए यह टॉनिक अच्छा है और बालों को जड़ों से मजबूती देता है जिससे बालों का असमय गिरते रहना रुक जाता है. इस हेयर टॉनिक में चावल के पानी (Rice Water) में प्याज का रस मिलाया जाता है. प्याज बालों को मजबूती देने और स्कैल्प से खुजली और ड्राइनेस दूर करने में अच्छा असर दिखाता है. जानिए घर पर किस तरह बनाया जा सकता है झड़ते बालों के लिए हेयर टॉनिक. 

Korean Skin Care: सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए अपनाएं यह कोरियन रूटीन, त्वचा पर दिखेगा निखार


झड़ते बालों के लिए हेयर टॉनिक | Hair Tonic For Hair Fall 


चावल धोने के बाद या पकाने के बाद जो पानी बचता है उसे बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, इस पानी से दोमुंहे बालों, रूखे बालों, पतले बालों, डैंड्रफ, बेजान बालों (Dry Hair) और बालों के झड़ने से छुटकारा मिलता है. चावल के इस सफेद झागदार पानी में कई पावरफुल विटामिन और खनिज पाए जाते हैं जो बालों को जरूरी पोषण देते हैं. 

बालों को मजबूती देने के लिए प्याज के साथ चावल के पानी का हेयर टॉनिक (Hair Tonic) तैयार करना भी आसान है. प्याज में फॉलिक एसिड, सल्फर और विटामिन सी भी होता है जो बालों को टूटने और पतले होने से बचाता है, साथ ही इससे बालों पर चमक भी नजर आती है. 

Advertisement

ऐसे बनाएं टॉनिक 

  • एक कप चावल को 2 कप पानी में तकरीबन आधे घंटे डुबाकर रखें. इसे थोड़ा ज्यादा देर भी भिगोकर रखा जा सकता है. 
  • अब चावल को पानी से छानकर अलग कर लें और इस पानी को फ्रिज में रखें. 
  • जबतक पानी फ्रिज में रखा है तबतक आधे प्याज को काटकर पीस लें. इसका आपको महीन पेस्ट बना लेना है जिसे आप निचौड़कर रस (Onion Juice) निकाल सकें. 
  • अब चावल का पानी फ्रिज से निकालें और इसमें प्याज का रस मिला दें. 
  • इस तैयार टोनर को आप स्प्रे बोतल में भरकर बालों पर छिड़क सकते हैं या फिर हथेली में लेकर सीधा बालों पर लगाएं. 
  • आधा घंटा लगाए रखने के बाद बाल अच्छी तरह शैंपू से धो लें. 

सर्दियों में बुजुर्ग माता-पिता के घुटनों में रहने लगा है दर्द, तो इन घरेलू उपायों से मिलेगा आराम 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Techie Mohit Death News: होटल में 33 साल के इंजीनियर ने की ख़ुदकुशी, पीछे छोड़ गए कई सवाल
Topics mentioned in this article