इस सफेद अनाज से बना फेस पैक चेहरे की चमक बढ़ा देता है कई गुना, ऐसे लगेगा जैसे कराया हो फेशियल

खाने-पीने की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनसे बना फेस पैक चेहरे पर चांदी सी चमक ले आता है. ऐसा ग्लो आता है जैसे पार्लर से कोई ट्रीटमेंट करवाया हो. यहां जानिए इस फेसपैक को बनाने के तरीके. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
त्वचा को निखार देता है घर पर बना यह फेस पैक. 

Skin Care: रसोई की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें त्वचा पर लगाया जाए तो बिल्कुल पार्लर जैसा निखार चेहरे पर देखने को मिलता है. ऐसी ही एक चीज है चावल. त्वचा पर चावल के आटे से बने फेस पैक्स लगाए जा सकते हैं. चावल के आटे (Rice Flour)  से त्वचा को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. इसमें विटामिन बी की अच्छी मात्रा होती है, एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं और साथ ही इसमें स्किन को फायदा देने वाले तत्व पाए जाते हैं. चावल के आटे का फेस पैक (Face Pack) स्किन से एक्सेस ऑयल सोखता है, इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं, सन डैमेज कम होता है, एजिंग साइंस कम होते हैं और स्किन रिपेयर होती है सो अलग. यहां जानिए किन-किन तरीकों से चावल के आटे से फेस पैक्स बनाकर चेहरे पर लगाए जा सकते हैं. 

पाना चाहती हैं घने और लंबे बाल तो इस तरह लगाएं एलोवेरा, दिखने लगता है कमाल का असर 

चावल के आटे के फेस पैक्स | Rice Flour Face Packs 

चावल का आटा और दूध - इस फेस पैक से स्किन पर ग्लो दिखने लगता है. इसे बनाने के लिए चावल के आटे में जरूरत के अनुसार दूध मिलाएं और सही कंसिस्टेंसी हो जाने पर इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन को नमी भी मिलती है और चेहरा खिला-खिला नजर आने लगता है.

चश्मा पहनने की वजह से नाक पर दिखने लगे हैं निशान, तो इस तरह छूटेंगे ये धब्बे, त्वचा दिखने लगेगी साफ

Advertisement

चावल का आटा और एलोवेरा जैल - यह फेस पैक बेजान त्वचा में जान भर देता है. इससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स कम होने में भी असर नजर आ सकता है. 2 चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच चावल के आटे को साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोएं और हटा लें. 

Advertisement

चावल का आटा और गेंह का आटा - इस किफायती फेस पैक से त्वचा के दाग-धब्बे (Dark Spots) कम होने में असर दिखता है. इसे तैयार करने के लिए बराबर मात्रा में चावल का आटा और गेंहू का आटा लें और उसमें टमाटर का रस मिला लें. इस मिश्रण में जरूरत के अनुसार पानी मिलाया जा सकता है. फेस पैक तैयार हो जाने के बाद चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद चेहरे को धोकर साफ करें. हफ्ते में एक बार यह फेस पैक लगा सकते हैं. 

Advertisement

चावल का आटा और शहद - गर्मियों के लिए यह फेस पैक परफेक्ट होता है. स्किन से सनबर्न के असर को कम करने में इसका अच्छा असर दिखता है. 2 चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार गुलाबजल (Rose Water) डालकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन चमक जाएगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

एक दिन में 28 गानों की रिकोर्डिंग कर इस सिंगर ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article