कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और प्रॉड्यसर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) की पत्नी लिज़ेल (Lizelle D'Souza ) आजकल अपने वेट लॉस को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इन फोटोज़ में वो अपनी पूरी वेट लॉस जर्नी को दिखा रही हैं. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख पति रेमो डिसूजा ने भी उनकी तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, "तुम पर बहुत गर्व है, तुमने बहुत से लोगों को इंस्पायर्ड किया है."
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता के घर की VIDEO देख आप भी कहेंगे - कितना सुकून है यहां
वहीं, आगे लिज़ेल डिसूजा ने रेमो को थैंक्यू नोट लिखते हुआ कहा कि "वेट लॉस के लिए मुझे हर बार आगे बढ़ाने, मेरे गुस्से और मूड स्विंग्स को झेलने के लिए थैंक्यू." लिज़ेल ने रेमो डिसूजा के साथ तस्वीर डालने के साथ-साथ एक कोलाज भी शेयर किया, जिसमें इन्होंने वज़न घटाने के अपने पूरे सफर को तस्वीरों के जरिए दिखाया.
लिज़ेल डिसूजा कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comedy Nights with Kapil अब The Kapil Sharma Show) में आने के बाद लाइमलाइट में आई थीं. इस शो में आने के बाद ही उन्होंने अपनी वजन घटाया.
पहले...
अब...
आपतो बता दें, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा कई रिएलिटी शोज़ जैसे डांस प्लस और झलक दिखला जा के जज रह चुके हैं. उन्हें फिल्म ये जवानी है दीवानी, ABCD और बाजीराव मस्तानी में बतौर कोरियोग्राफर कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. इनके अलावा फालतू, ABCD, ABCD2, फ्लाइंग जट्ट और रेस 3 को डायरेक्ट कर चुके हैं. अब उनकी आने वाली फिल्म है स्ट्रीट डांसर. वहीं, उनकी पत्नी लिज़ेल डिसूजा प्रॉड्यूसर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं