Relationship Advice: नए जमाने में जहां डिस्टेंस रिलेशनशिप (Relationship) और कामकाजी लोगों का दायरा बढ़ा है, वहीं रिश्तों में एक दूसरे के लिए वक्त कम निकाल पाना भी एक मजबूरी बन गया है. दोनों ही पार्टनर कामकाजी हों या व्यस्त रहते हों तो एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना संभव नहीं हो पाता. ऐसे में अगर कोई एक पार्टनर ओवरथिंकिंग (stop overthinking) की आदत रखता है तो उस रिलेशनशिप को संभालना काफी कठिन हो जाता है. सच कहें तो आज के दौर में ओवरथिंकिंग ही किसी रिश्ते की बड़ी कमजोरी बन जाती है. ऐसे में रिलेशनशिप को बचाने और संभालने के टिप्स आपके लिए जानना काफी जरूरी है ताकि प्रेम से भरा रिश्ता हमेशा महकता रहे.
जो बीत गई सो बात गई
ये केवल एक कहावत नहीं है, ओवरथिंकिंग से बचने का सबसे बड़ा टिप्स है। कई बार पार्टनर पुरानी बात को दिल से लगाकर बैठ जाता है और दिल ही दिल में उस बात का बतंगड़ बना लेता है. इससे रिश्ते में गलतफहमी आती है और रिश्ता कमजोर होता है. इसलिए पुरानी बातों पर ज्यादा सोच विचार करने की आदत छोड़ देनी चाहिए.
डायरी को बना लें अपना हमराज
अगर किसी बात को लेकर दूसरे से बात करना संभव नहीं हो पा रहा तो डायरी को अपना हमराज बना लेना चाहिए। जो बात आपको परेशान कर रही है उसे डायरी में लिखे और दूसरे दिन फिर से पढ़ें. इससे आपकी परेशानी का हल आप खुद ही खोज पाएंगे.
गलतफहमी ना पालें
अगर रिलेशनशिप में हैं तो एक दूसरे को लेकर मन की कोई भी बात मन के अंदर छिपाकर रखना गलत है. इससे गलतफहमियां बढ़ती हैं और रिश्ता कमजोर होता है. इसलिए कोशिश करें कि दोनों ही पार्टनर हर बात को एक दूसरे से शेयर करें और हर नाराजगी या गलतफहमी को तुरंत दूर कर लें. अगर आपको लग रहा है कि आपका पार्टनर कुछ गलत कर रहा है तो उससे बात करें, क्या पता केवल बातचीत ना होने के चलते आपको गलतफहमी हो रही हो. इसलिए बिना बात किए किसी तरह की गलतफहमी पालकर ज्यादा ना सोचें.
एक दूसरे के लिए निकालें वक्त
वक्त बहुत बड़ी चीज है. रिलेशनशिप में एक दूसरे के लिए वक्त निकालना बड़ी चीज है. इसलिए एक दूसरे के लिए वक्त जरूर निकालें. डेट प्लान करें, शॉपिंग पर जाएं, डिनर करें और कहीं भी घूमने निकल जाएं. खूब सारी बातें करें और एक दूसरे को अपनी सारी बातें बताएं. इससे रिश्ता सुलझता है और रिश्ते में एक दूसरे की अहमियत पता चलती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं