विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2023

रश्मि देसाई का एम्बेलिश्ड गाउन, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट

रश्मि देसाई के शानदार वॉर्डरोब में सेक्विन और ग्लिटर का अच्छा खासा कलेक्शन है, जो उनके लगभग सभी आउटफिट्स में नज़र आता है.

रश्मि देसाई का एम्बेलिश्ड गाउन, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट
व्हाइट गाउन में रश्मि देसाई स्टाइल गोल दे रही हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रश्मि देसाई का एम्बेलिश्ड गाउन बेहद खूबसूरत है
रश्मि देसाई का लुक अमेज़िंग है
रश्मि देसाई ने चमकदार गाउन पहना है

रश्मि देसाई का सोशल मीडिया हैंडल पूरी तरह से उनके ग्लैम और ग्लिट्ज के बारे में है. वह अपने हर फैशन आउटिंग्स में कमाल की लगती हैं. हाल ही में दिवा डिज़ाइनर लेबल जपनाह गंभीर के फ्लोर-लेंथ गाउन में नज़र आईं. स्ट्रैपी आउटफिट में बेज नेट बेस पर स्पेगेटी स्लीव्स, प्लंजिंग नेकलाइन और व्हाइट और ब्राउन कलर में लाइट बीडवर्क था. थाई-हाई फ्रंट स्लिट ने आउटफिट को स्टाइलिश लुक दिया. एक्सेसरीज के लिए, रश्मि ने इसे लाइट ब्रेसलेट और स्पार्कल हील्स के साथ मिनिमल रखा. अपने बालों को उन्होंने स्टाइलिश अपडू हेयर स्टाइल दिया था, रश्मि के मेकअप में शिमर आईलैशेज़, लाइट-कोहल्ड आईज़ और ग्लॉसी लिप शेड शामिल थे.

कोर्सेट ट्रेंड को अपनाने का रश्मि देसाई का तरीका एक फ्लोरल क्रॉप टॉप था. स्ट्रैपी कॉर्सेट टॉप में एक प्लंजिंग नेकलाइन थी और इसके साथ व्हाइट हाई-वेस्टेड ट्राउजर का एक पेयर था. उन्होंने अपने मेकअप को शिमर आईलैशेज़, विंग्ड आईज़, कंटूर्ड चीक्स और ग्लॉसी लिप कलर के साथ न्यूट्रल रखा था. इस लुक के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था.

रश्मि देसाई का व्हाइट कलर के प्रति प्रेम उनकी कई स्टाइलिश क्लोसेट चॉइस में अक्सर देखा जाता है. उन्होंने हाल ही में क्लोदिंग ब्रांड Divalukky की मिडी ड्रेस का ऑप्शन चुना था, जिसमें वन-शोल्डर स्लीव थी. खूबसूरत पैटर्न ने मोनोक्रोमैटिक लुक को शानदार बना दिया था. रश्मि का टाइट बन हेयरस्टाइल और ग्लैम डैवी मेकअप लुक उन पर बेहद जच रहा था. 

रश्मि देसाई के व्हाइट आउटफिट्स को देखकर हमें भी व्हाइट कलर ड्रेसेस से प्यार हो गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com