विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

शादी से पहले लड़के से ज़रूर पूछे ये 7 सवाल

आज यहां आपको ऐसे 7 सवालों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें पूछकर आप कई परेशानियों से बच सकती हैं. ऐसी परेशानियां जो शादी के बाद हर लड़की की लाइफ में आती ही है.

शादी से पहले लड़के से ज़रूर पूछे ये 7 सवाल
अपने पार्टनर से पूछे ये 7 सवाल
नई दिल्ली: हर लड़की अपने फ्यूचर पति में कई सारे गुण चाहती है. इसके लिए ज़रूरी है आपस में शादी से पहले एक-दूसरे से खुलकर बात की जाए. इसीलिए आज यहां आपको ऐसे 7 सवालों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें पूछकर आप कई परेशानियों से बच सकती हैं. ऐसी परेशानियां जो शादी के बाद हर लड़की की लाइफ में आती ही है. तो यहां दिए गए सवालों को नोट कर अपने पार्टनर से इनपर खुलकर ज़रूर बात करें. 

ये भी पढ़े - क्‍या है Sexsomnia? जानिए इसके बारे में सबकुछ

1. शादी के बाद काम करना?
माना आजकल ऐसे पति बहुत कम हैं जो अपनी वाइफ को शादी के बाद काम करने के लिए मना करें. लेकिन फिर भी एक बार इस बारे में अपने पार्टनर से बात ज़रूर करें. ताकि बाद में कोई गलतफहमी ना हो.

ये भी पढ़े - 2017 के टॉप 7 शादी Songs, जिन पर दूल्हा-दुल्हन ने भी लगाए ठुमके

2. वेज या नॉन वेज?
कई कपल्स के साथ देखा गया है कि उन्हें शादी के बाद अपने खाने पीने में बदलाव करना पड़ता है, जो कि गलत है. प्यार अपनी जगह है और सेहत अपनी जगह. इसीलिए पार्टनर से ये बात भी क्लियर कर लें.   

3. क्या आप खाना बना लेते हैं?
ये सवाल इसीलिए ज़रूरी हो जाती है क्योंकि आप अपनी जॉब को शादी के बाद भी जारी रखना चाहेंगी. ऐसे में किसी दिन आप ऑफिस में बिज़ी हो जाएं तो आपके पति घर में खाना रेडी रख सके. ये सवाल आपके बेबी के बाद और भी ज़रूरी हो जाएगा ताकि आपका बच्चा भूखा ना बैठा रहे. क्योंकि बाहर से खाना मंगवाने वाला ऑप्शन भी हर बार काम नहीं आएगा.

4. शादी के बाद दोस्त?
ऐसा हमेशा होता है कि शादी के बाद दोस्तों से दूरी बन जाती है. खासकर, लड़कियां अपने लड़के दोस्तों से दूरी बना लेती हैं क्योंकि उनके पतियों को नहीं पसंद की वो किसी और से बात करें. अगर आपके होने वाले पति ऐसे ही हों तो थोड़ा सोच लें. 

5. घर का काम?
आजकल दोनों लड़का और लड़की काम में व्यस्त रहते हैं. लेकिन लड़कियों की झोली में घर के कामों का बोझ भी आ जाता है. ऐसे में अपने पार्टनर से बात करें कि शादी के बाद घर के कामों के लिए एक्स्ट्रा हेल्प रखी जाए ताकि आप भी अपने लिए सुकून के दो पल निकाल सकें. 

6. वेस्टर्न कपड़े पहनना?
गर्लफ्रेंड और वाइफ का फर्क कपड़े देखकर पता चल जाता है. लड़कों के पास बहाना होता है कि मां-पापा के सामने इंडियन वेयर में ही रहें. लेकिन आप अपने पार्टनर से बात करें और उनसे कहें कि इज्ज़त आंखों में होनी चाहिए और आजकल के कल्चर में वेस्टर्न कपड़े पहनना आम बात है. इस बात को आप शादी से पहले ही पार्टनर से क्लियर कर लें. हां, थोड़ा आप भी ध्यान रखें कि शादी के बाद बोल्ड और ओवर एक्सपोज़ करने वाले कपड़े अवॉइड ही करें. 

7. पैसों की बात?
ये बात वर्किंग लड़कियों के लिए ज़रूरी हो जाती है. दोनों शादी के बाद एक-दूसरे पर ही डिपेंड होते हैं. जिम्मेदारियां दोनों में बटती हैं. इसीलिए मोटे-मोटे खर्च को पहले ही क्लियर कर लें कि कौन कितना खर्च करेगा. साथ ही सेविंग की बात भी कर लें. क्योंकि सिंगल फैमिली में सबसे ज़्यादा दिक्कत पैसों को लेकर ही आती है.    

देखें वीडियो - लड़कों, ये हैं 'परफेक्ट पार्टनर' ढूंढ़ने के तरीके...​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
0 से 12 महीने के बच्चे को क्यों जरूरी होता है विटामिन D का ड्रॉप पीलाना, यहां जानिए
शादी से पहले लड़के से ज़रूर पूछे ये 7 सवाल
रनिंग या सीढ़ियां चढ़ना किस से होगा वजन कम, जानिए दोनों का शरीर पर क्या पड़ता है असर
Next Article
रनिंग या सीढ़ियां चढ़ना किस से होगा वजन कम, जानिए दोनों का शरीर पर क्या पड़ता है असर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com