Parenting Tips: माता-पिता की इन 4 आदतों से बच्चों में आते हैं अच्छे गुण, लोग भी कहते हैं इन्हें अच्छे संस्कार 

Good Parenting: इस तरह पैरेंट्स कर सकते हैं बच्चों की परवरिश. जानिए आपकी कौनसी आदतें बच्चों में डालती हैं अच्छे गुण. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Parenting Tips: माता-पिता से बहुत कुछ सीखते हैं बच्चे. 
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बच्चों में डालें ये अच्छी आदतें.
गुड पैरेंटिंग होगी ऐसे.
गुणकारी बनेंगे आपके बच्चे.

Parenting: बच्चों का व्यवहार घर-परिवार से प्रभावित होता है. वे जो कुछ देखते-सुनते हुए बड़े होते हैं वहीं गुण व अवगुण उनमें जीवनभर रहते हैं. ऐसे में माता-पिता की अच्छी आदतें (Good Habits) बच्चों को अच्छा इंसान बनाने में मदद करती हैं. यही बच्चे जब स्कूल या किसी समारोह में अच्छे व्यवहार का प्रदर्शन करते हैं तो माता-पिता (Parents) का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. इसलिए अगर आप में ये आदते नहीं हैं तब भी आप इन अच्छी आदतों को अपने बच्चों के लिए अपना सकते हैं. 

Skin Care: नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करती हैं ये 5 चीजें, रूखी-सूखी त्वचा बनती है मुलायम

माता-पिता की अच्छी आदतें | Good Habits Of Parents 

सच कहना 


हम सभी सच की राह पर चलने की हिदायतें बचपन से स्कूल की किताबों में पढ़ते आए हैं लेकिन कम ही लोग बड़े होने तक इन बातों को याद रखते हैं. मगर जब बच्चे घर में अपने माता-पिता को हमेशा सच बोलते सुनते हैं और देखते हैं कि वे खुद भी झूट कभी नहीं बोलते तो ये आदत बच्चों (Children) में भी आने लगती है. जाहिर सी बात है कि कोई भी व्यक्ति हर समय सच नहीं बोल सकता लेकिन कहां झूट बोलना सही है और कहां नहीं इसकी समझ मां-बाप ही अपनी आदतों से बच्चों में डाल सकते हैं. 

अपनी बात रखना 

बच्चे जीवन में कभी गलत होने पर चुप ना बैठे रहें इसके लिए माता-पिता में भी यह आदतें होनी जरूरी हैं. जिन पैरेंटस में से किसी एक में भी अपनी आवाज बुलंद करने का जज्बा होता है उनके बच्चे भी सही और गलत में अपनी राय देने या बात रखने से नहीं कतराते. 

Advertisement

सम्मान करना 


सम्मान सिर्फ बड़ों का ही नहीं किया जाता बल्कि हर उस व्यक्ति का किया जाता है जो सम्मान (Respect) के योग्य है. खुद से छोटा, कमतर, गरीब या अनजान भी सम्मान के काबिल होता है और बच्चों को यह सुनकर नहीं बल्कि माता-पिता का व्यवहार दूसरों के साथ देखकर ही समझ आता है. 

Advertisement

मदद या माफी मांगना 


किसी से मदद या फिर माफी मांगने पर आप छोटे नहीं हो जाते हैं यह बच्चों को सिखाना बेहद आवश्यक होता है. गलती करने पर जब माता-पिता एकदूसरे से माफी मांगते हैं या किसी और से जरूरत के समय मदद मांगने से नहीं झिझकते तो बच्चे भी घमंड और अंहकार से दूर रहना सीखते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 12 May को होने वाली भारत-पाकिस्तान DGMO मुलाकात में किन मुद्दों पर होगी बात?
Topics mentioned in this article