बच्चों को बिगाड़ देती हैं माता-पिता की कुछ गलतियां, कहीं आप भी तो नहीं करते ये मिस्टेक्स

Spoiled Children: कई बार बच्चों के हाव-भाव, व्यवहार और बोलचाल के तरीके से पता चल जाता है कि बच्चा बिगड़ गया है. बच्चा क्यों बिगड़ता है और माता-पिता कैसे स्थिति संभाल सकते हैं, जानिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Parenting Mistakes: जानिए किस तरह माता-पिता बच्चों को बिगड़ने से रोक सकते हैं. 

Parenting Tips: जब हम कहते हैं कि बच्चा बिगड़ गया है तो जहन में ख्याल आता है ऐसे बच्चे का जो सभी से झगड़ा करता है, मनमानी करता है, जिसकी बात ना मानी जाए तो चीखता-चिल्लाता है या फिर ऐसा बच्चा जो सभी का अनादर करता है. अगर यही सारी बातें आपको अपने बच्चे में नजर आती हैं तो हो सकता है आपका बच्चा भी बिगड़ने लगा है. लेकिन, बच्चे के इस बिगड़े हुए व्यवहार (Bad Behavior) में आपका कितना हाथ है आपने यह कभी सोचा है? माता-पिता बच्चे को किस तरह से ट्रीट करते हैं, उसे किस तरह की आदतें डलवाते हैं और कौनसे काम करने को कहते हैं या नहीं कहते जैसी छोटी-छोटी बातें ही बच्चे के व्यवहार को निर्धारित करती हैं. आइए जानते हैं माता-पिता (Parents) बच्चे को बिगाड़ने में कितना योगदान देते हैं और बच्चे का व्यवहार किस तरह सुधारा जा सकता है. 

रूखे-सूखे बालों को मुलायम बनाते हैं ये हेयर मास्क, केले, दूध और शहद से बनकर हो जाएंगे तैयार 

किस तरह बिगड़ जाता है बच्चा 

माता-पिता अगर बच्चे को उसकी उम्र से कम ट्रीट करते हैं या जरूरत से ज्यादा पैंपर करते हैं तो बच्चे के बिगड़ने की भी उतनी ही संभावना रहती है. बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता जाता है उसे दुनिया की सच्चाई कटाक्ष लगती है और वह अपने कंफर्ट जोन से निकलने से कतराने लगता है. इस तरह बच्चे मनमाने और हर बात के लिए 'ना' कहने वाले हो जाते हैं. 

रात में नहीं आती समय से नींद तो बस कर लें ये 2 काम, मिनटों में खर्राटे मारकर सोने लगेंगे आप 

Advertisement
हमेशा बच्चे की बात मानना 

हर समय ही अगर बच्चे की बात मानी जाए तो बच्चे को 'ना' सुनने की आदत ही नहीं रहती है. ऐसे में जब बच्चे को किसी बात के लिए मना किया जाता है तो वह जहां देखो वहां ही पैर पटकने लगता है, रोता-बिलखता है और तबतक शांत नहीं होता जबतक की उसकी बात सिर-आंखों पर ना रख ली जाए. 

Advertisement
हर बात के लिए मना करना 

जिस तरह हर बात के लिए 'हां' कहने पर बच्चा बिगड़ालू (Spoiled Child) बनता है, उसी तरह हर बात पर ना कहना भी बच्चे को बिगाड़ने वाला साबित होता है. इससे बच्चा झूठ बोलने की आदत डाल लेता है, वह माता-पिता की आंखों में धूल झोंककर अपने मन की करने को ज्यादा अच्छा समझने लगता है. 

Advertisement
बच्चे के सामने गलत व्यवहार का बखान करना 

माता-पिता जब बच्चे के सामने गलत व्यवहार का बखान करते हैं, अपने पैसों की धौंस किसी गरीब पर जमाते हैं, किसी का अपमान करते हैं और झूठ बोलते हैं तो बच्चा भी यह गुण अपने पैरेंट्स से सीखने में देर नहीं लगाता.

Advertisement
कैसे सुधारें बुरी आदत 

बच्चा अगर बिगड़ गया है और उसे बुरी आदतें लग गई हैं तो उसे सुधारने के लिए माता-पिता को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. आपको बच्चे को 'ना' कहना सीखना होगा, उसकी सही बातों को ही मानें और बुरी बातों को मानने से इंकार करना होगा. बच्चे को सम्मान की भावना सिखानी होगी और उसे बाहरी दुनिया के लिए तैयार करना होगा. बच्चे को जरूरत से ज्यादा लाड़ करना उसके लिए ही परेशानियों का सबब बन सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India
Topics mentioned in this article