विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2018

हाथ में 'पैड' लेकर आमिर खान ने दिया शाहरुख और सलमान को अनोखा चैलेंज, अब किसकी बारी!

ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'हां, मेरे हाथ में पैड है और मुझे इसे दिखाने में कोई शर्म नहीं. यह नैचुरल पीरियड्स हैं! #PadManChallenge' 

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्विंकल खन्ना ने दिया 'पैडमैन चैलेंज'
'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज़ होने वाली
आमिर खान ने पोस्ट की तस्वीर
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. सैनिटरी नैपकिन के विषय पर बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं. जहां एक तरफ फिल्म की स्टार कास्ट इसके प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं, अक्षय कुमार की बीवी ट्विंकल खन्ना अपने ही खास अंदाज़ में फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं.

अक्षय कुमार नहीं ये हैं रियल PADMAN, पत्नी की वजह से पहली बार बनाया था सेनेटरी पैड

ट्विंकल खन्ना सबको 'पैडमैन चैलेंज' दे रही हैं. इस चैलेंज में वो मर्दों को पैड हाथ में लेकर फोटो क्लिक करने को कह रही हैं. सस्ते पैड्स बनाने वाली मशीन को खोजने वाले इंनवेंटर अरुणाचलम मुरुगनाथम ने ट्विंकल को टैग कर इस चैलेंज की शुरूआत की.

ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'हां, मेरे हाथ में पैड है और मुझे इसे दिखाने में कोई शर्म नहीं. यह नैचुरल पीरियड्स हैं! #PadManChallenge' 

इसके बाद फिल्म पैडमैन की स्टार कास्ट भी हाथ में पैड थामे दिखी. 

Twinkle Khanna ने शेयर की पहले पीरियड की कहानी, बोलीं- एक दिन स्कूल की कैंटीन में...
 

इस कड़ी में धीरे-धीरे बॉलीवुड जुड़ रहा है. इसकी शुरूआत आमिर खान ने अपनी पोस्ट से कर दी है. उन्होंने हाथ में सैनिटरी नैपकिन को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की और अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान को यह चैंलेज दिया. अब आगे देखना होगा कि इन स्टार्स में से कौन इस चैलेंज को पूरा करता है. 
 

 
 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on


देखें वीडियो - चुनें इको फ्रेंडली सेनिटरी उत्पाद
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: