न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई खानपान से जुड़ी 3 बड़ी गलतियां, इन आदतों को छोड़ने की दी सलाह 

Bad Food Combinations: अक्सर ही लोग खानपान से जुड़ी ऐसी छोटी-मोटी गलतियां कर देते हैं जो सेहत को एक नहीं बल्कि कई तरह से प्रभावित करती हैं. ऐसे में न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए कौनसी हैं ये मिस्टेक्स जिनसे परहेज करना बेहद जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Unhealthy Habits: खानपान का सही तरह से ध्यान ना रखने पर सेहत बिगड़ सकती है. 

Healthy Diet: अच्छी सेहत के लिए खानपान का अच्छा होना जरूरी है. अगर खानपान सही नहीं होगा या व्यक्ति की खानपान से जुड़ी आदतें ठीक नहीं होंगी तो सेहत प्रभावित हो सकती है. कई बार व्यक्ति जाने-अनजाने ऐसी छोटी-मोटी गलतियां भी कर देता है जिससे सेहत पर बड़ा असर पड़ता है. इसीलिए खानपान पर खास ध्यान देना पड़ता है. इसी बारे में बता रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने एक वीडियो में किरण बता रही हैं कि खानपान से जुड़े वो कौनसे काम हैं जो वे न्यूट्रिशनिस्ट (Nutritionist) होने के नाते अपने परिवार को बिल्कुल भी नहीं करने देती हैं. किरण ने ना सिर्फ बुरे फूड कोंबिनेशन (Bad Food Combinations) के बारे में बताया है बल्कि ऐसी आदतों का भी जिक्र किया है जो सेहत पर बुरा असर डालती हैं. आइए जानते हैं कौनसी हैं ये खानपान से जुड़ी गलितयां. 

आटा गूंथने से पहले मिला लें ये 2 चीजें, कागज की तरह पतली और रूई सी मुलायम बनेंगी रोटियां

खानपान से जुड़ी 3 सामान्य गलतियां | 3 Common Food Mistakes 

नमकीन स्नैक्स को दूध के साथ खाना 

न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि दूध के साथ नमकीन स्नैक्स को नहीं खाना चाहिए, इसे आयुर्वेद में विरोधाहार कहा जाता है यानी ये गलत फूड कोंबिनेशन हैं. नमकीन चीजों को दूध के साथ रोजाना खाने पर त्वचा संबंधी दिक्कतें होती हैं. न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं कि सभी बेकरी फूड्स में सोडियम होता है, इसीलिए दूध के साथ बिस्कुट वगैरह का सेवन सेहत के लिए अच्छा नहीं है. 

गर्म चीजों को प्लास्टिक में रखना 

खानपान की गर्म चीजें जैसे चाय को प्लास्टिक के गिलास या बर्तन में रखने पर बीपीए रिलीज होता है जोकि एक हार्मफुल हार्मोन डिसटरप्टर है यानी कि इससे हार्मोन बिगड़ सकते हैं. ऐसे में प्लास्टिक कंटेनर के बजाय गर्म फूड्स को कांच या फिर स्टील के कंटेनर में रखना चाहिए. 

Advertisement
खाना खाने के बाद फल खाना 

ज्यादातर लोग खाना खाने के तुरंत बाद फल खा लेते हैं जिससे फल फर्मेंट होने लगता है और पेट में गैस (Stomach Gas) बनने, पेट फूलने और एसिडिटी होने की दिक्कत हो सकती है. न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार फल खाने का सबसे सही तरीका है कि इन्हें खाली पेट खाया जाए या फिर स्नैक्स के समय पर खाएं. इससे पाचन भी दुरुस्त रहता है. 

Advertisement
Advertisement
इन बातों का भी रखें ध्यान 
  • दूध के साथ खट्टे फल खाने से मना किया जाता है. इससे अपच (Indigestion) की दिक्कत हो सकती है और पेट बिगड़ जाता है. 
  • खाना खाने के साथ चाय नहीं पीनी चाहिए. ऐसा करने पर पाचन खराब हो जाता है.
  • मीट या मछली के साथ दूध पीने की सलाह नहीं दी जाती है. इससे पाचन इंबैलेंस्ड हो सकता है. 
  • खाना खाते हुए बीच-बीच में पानी पीते रहना भी एक बुरी आदत है. इससे पेट में एसिड्स बनते हैं, पेट फूलने लगता है और अपच की दिक्कत होती है. 
  • चीज और मीट को साथ खाने से परहेज के लिए कहा जाता है क्योंकि दोनों ही हाई प्रोटीन फूड्स हैं और पाचन तंत्र को असहज कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh: 7 दिन से हिमाचल पावर कारपोरेशन के इंजीनियर लापता, उठ रहे कई बड़े सवाल
Topics mentioned in this article