वजन घटाने के लिए पीना शुरू कर दीजिए ये एंटी-इंफ्लेमेटरी शॉट्स, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बनाने का तरीका 

Weight Loss Drink: सिर्फ वजन घटाने ही नहीं बल्कि निखरी हुई त्वचा पाने के लिए भी रोजाना सुबह ये एंटी-इंफ्लेमेटरी शॉट्स बनाकर पिए जा सकते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए इस ड्रिंक को बनाने का तरीका. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weight Loss Home Remedies: इन एंटी-इंफ्लेमेटरी शॉट्स को पीकर कम होने लगेगा वजन.

Weight Loss Diet: खराब जीवनशैली और असंतुलित खानपान वजन बढ़ाने का काम करते हैं. ऐसे में अपने वजन को मेंटेन करना बेहद जरूरी होता है. कई बार वजन बढ़ने की बड़ी वजह इंफ्लेमेशन होती है. इंफ्लेमेशन के कारण ना सिर्फ शरीर का वजन बढ़ता है बल्कि त्वचा से निखार भी खो जाता है. ऐसे में न्यूट्रिशनिस्ट (Nutritionist) रिचा गंगानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी रेसिपी शेयर की है जिससे वजन कम होने में असर दिखता है, झाइयां हल्की पड़ती हैं, दाग-धब्बे कम होते हैं और एक्ने की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है. आइए बिना देरी किए न्यूट्रिशनिस्ट से ही जानते हैं इस एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रिंक या शॉट्स को बनाने की रेसिपी. 

वजन घटाना है तो बाहर खाना छोड़ दीजिए ये 4 फूड्स, न्यूट्रिशनिस्ट ने दिए काम के टिप्स

वजन घटाने के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी शॉट्स | Anti-Inflammatory Shots For Weight Loss 

न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि इन एंटी-इंफ्लेमेटरी शॉट्स को बनाने पर ना सिर्फ वजन कम होने में असर दिखेगा बल्कि ग्लास स्किन भी पाई जा सकती है. इन शॉट्स से शरीर को विटामिन ए, विटामिन के और विटामिन सी के साथ ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं जो गट हेल्थ को अच्छा रखते हैं और शरीर को डिटॉक्स करते हैं. जब शरीर अंदर से डिटॉक्स हो जाता है तो ऊपरी तौर पर भी चमकदार नजर आता है. ऐसे में इन एंटी-इंफ्लेमेटरी शॉट्स को रोजाना सुबह पिया जा सकता है. 

  • एंटी-इंफ्लेमेटरी शॉट्स बनाने के लिए आपको खीरा, अनानास, पुदीना, आंवला (Amla), अदरक, काली मिर्च और एप्पल साइडर विनेगर की जरूरत होगी. 
  • खीरे को छीलें, अदरक का छिलका भी हटा लें और सभी चीजों को मोटा काटकर मिक्सर में एकसाथ डाल लें. 
  • मिक्सी में सब एकसाथ पीसने के बाद इस जूस में ऊपर से काली मिर्च और थोड़ा सा सेब का सिरका डालकर पी सकते हैं. 
  • इन शॉट्स को रोजाना सुबह पीने पर शरीर को इसके अनेक फायदे मिलते हैं. 
  • इन शॉट्स में आंवला होता है जिसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से दूर रखते हैं. साथ ही आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है. पुदीना शरीर को ताजगी देता है, अदरक (Ginger) से एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं और खीरा फाइबर और प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है और गट हेल्थ को दुरुस्त रखता है.
Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Pune Rape Case का आरोपी गिरफ्तार | New Delhi Railway Station Stampede पर आज SC में सुनवाई