फुंसियों के लिए नहीं खरीदना पड़ेगा पिंपल पैच, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया इस मसाले को पिंपल्स का रामबाण इलाज  

Pimples Home Remedies: चेहरे पर नजर आने वाले एक्ने और पिंपल्स को कम करने में रसोई के ही एक मसाले का कमाल का असर नजर आ सकता है. यहां जानिए आयुर्वेदिक डॉक्टर के बताए नुस्खे के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ayurvedic Remedies For Pimples: बाजार के पिंपल पैच से भी अच्छा असर दिखाएगा घर का यह मसाला. 

Skin Care: चेहरे पर एक्ने ब्रेकआउट्स या पिंपल्स किसी को भी और कभी भी हो सकते हैं. इन मुहांसों के अंदर पस भी जमा हुआ होता है जो कई-कई दिनों तक सफेद और फूला हुआ नजर आता है. ऐसे में ऑफिस जाना या किसी फंक्शन वगैरह में जाने से भी हिचकिचाहट होने लगती हैं. इन पिंपल्स (Pimples) या एक्ने को रातभर में कम करने के लिए पिंपल पैचेस लगाए जाते हैं जो पिंपल्स से पस को खींच लेते हैं. लेकिन, आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि रसोई का एक ऐसा मसाला है जो बिल्कुल पिंपल पैच (Pimple Patch) की तरह काम करता है और फुंसियों से पस को सोखकर उनके आकार को कम करता है. इस मसाले के इस्तेमाल से पिंपल्स रातभर में कम हो जाते हैं. इस नुस्खे को शेयर किया है आयुर्वेदिक डॉक्टर ऐश्वर्या संतोष ने. डॉ. ऐश्वर्या कहा कि इस आयुर्वेदिक नुस्खे का इस्तेमाल करके आप केमिकल वाले पिंपल पैचेस को भूल जाएंगे. यह मसाला है जायफल. जानिए इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं और किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

नसों में जमे गंदे कॉलेस्ट्रोल को बाहर निकाल देगी यह हरी चटनी, घर पर बनाएं और High Cholesterol से छुटकारा पाएं 

पिंपल्स कम करने के लिए जायफल | Nutmeg To Reduce Pimples 

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि जायफल (Nutmeg) के इस्तेमाल से पिंपल्स सूख जाते हैं और हीलिंग स्पीड बढ़ जाती है. इससे एक्ने स्कार्स हल्के पड़ने में भी असर दिखता है. इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जायफल को तोड़ें और पीसकर पाउडर बना लें. अब इस पाउडर में पानी या फिर दूध डालकर पेस्ट बना लें. 

Advertisement

अगर मुहांसे लाल हैं तो जायफल का पेस्ट बनाने के लिए दूध का इस्तेमाल करें. इससे इंफ्लेमेशन कम होती है और सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं. अगर मुहांसे पस वाले हैं और उनमें सूजन है तो पानी के साथ पेस्ट तैयार करें. 

Advertisement
Advertisement
इन बातों का रखें खास ख्याल 

जायफल का पेस्ट मुहांसों पर लगाने से हल्की जलन महसूस हो सकती है क्योंकि यह मुहांसों को सुखाने का काम करता है. लेकिन, अगर जलन जरूरत से ज्यादा हो तो चेहरा धोकर साफ कर लें और बर्फ लगा लें. अगर जलन ज्यादा ना हो और बर्दाश्त करने लायक हो तो इस पेस्ट को रातभर पिंपल्स पर लगाकर रखें. इसे पूरे चेहरे पर लगाकर रखने के बजाय स्पॉट ट्रीटमेंट की तरह इस्तेमाल करें. 

Advertisement
ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम 
  • मुहांसे कम करने के लिए नीम का फेस पैक (Neem Face Pack) भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए नीम को पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं. नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने को कम करने में फायदा दिखाते हैं. 
  • एलोवेरा जैल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इसे पिंपल्स पर लगाने से सूजन कम होती है. 
  • हल्दी और चंदन के पेस्ट से भी पिंपल्स कम होने में फायदे नजर आते हैं. हल्दी और चंदन का पेस्ट आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है और तकलीफ को कम करता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Srinagar पहुंचे Rahul Gandhi, पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से की मुलाकात
Topics mentioned in this article