विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2020

न्‍यूज एंकर को Live बुलेट‍िन में पता चली अवॉर्ड मिलने की खबर, वायरल हुआ Video

टीवी पर तो विजुअल चल रहे थे, लेकिन उनके पीछे से सृजा की आवाज आ रही थी जिसमें उनकी खुशी साफ तौर से झलक रही थी. जैसे ही कैमरा वापस सृजा की तरफ मुड़ा वह अपनी हंसी दबाते हुए दिखीं और फिर वो दूसरी खबर पढ़ने लगीं. 

न्‍यूज एंकर को Live बुलेट‍िन में पता चली अवॉर्ड मिलने की खबर, वायरल हुआ Video
सृजा श्‍याम मशहूर मलयालम चैनल में न्‍यूज एंकर हैं
नई दिल्ली:

ऑफिस जाने वाले लोग अपना ज्‍यादातर समय डेस्‍क या क्‍यूबिकल पर बिताते हैं. ऐसे में साथ काम करने वाले लोग आपके दोस्‍त भी बन जाते हैं. ऑफिस वाले ये दोस्‍त हमारे साथ सिर्फ चाय या कॉफी पीने ही नहीं चलते बल्‍कि कभी-कभी हमारी बोरिंग जिंदगी को भी खुशनुमा बना देते हैं. अगर यकीन नहीं आता तो इस खबर को पढ़कर आप भी हमारी बात से सहमत हो जाएंगे.

दरअसल, मशहूर मलयालम चैनल में न्‍यूज एंकर और चीफ सब एडिटर की पोस्‍ट पर काम कर रहीं सृजा श्‍याम रोज की तरह बुलेटिन पढ़ रही थीं और तभी उन्‍हें लाइव टीवी पर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिली. 

आपको बता दें कि सृजा जिस वक्‍त न्‍यूज पढ़ रहीं थीं उस वक्‍त वो टीवी पर लाइव थीं. इस दौरान वह उन लोगों के बारे में बता रही थीं जिन्‍हें केरल सरकार के मीडिया अवॉर्ड्स 2019 के लिए चुना गया था. जब सृजा को टीवी प्रॉम्‍पटर पर अपना नाम दिखा तो वो असमंजस में पड़ गईं. लेकिन जैसे-जैसे वो खबर पढ़ती रहीं सृजा को एहसास हो गया कि उन्‍हें बेस्‍ट न्‍यूज एंकर अवॉर्ड के लिए चुना गया है. 

टीवी पर तो विजुअल चल रहे थे, लेकिन उनके पीछे से सृजा की आवाज आ रही थी जिसमें उनकी खुशी साफ तौर से झलक रही थी. जैसे ही कैमरा वापस सृजा की तरफ मुड़ा वह अपनी हंसी दबाते हुए दिखीं और फिर वो दूसरी खबर पढ़ने लगीं. 

द न्‍यूज मिनट के मुताबिक सृजा के साथ न्‍यूज डेस्‍क पर काम करने वाले लोगों को जब यह पता चला कि उन्‍हें बेस्‍ट न्‍यूज एंकर का अवॉर्ड मिला है तो उन्‍होंने उनके लिए ये सरप्राइज प्‍लान कर दिया. 

सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर किए जा रहे इस वीडियो में आप भी कंफ्यूज और अचंभित सृजा को अपना फर्ज निभाते देख सकते हैं. 

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि उनके दोस्‍त उन्‍हें सिंपल तरीके से भी ये गुड न्‍यूज सुना सकते थे, लेकिन उन्‍होंने ऐसा न करके इस तरह का सरप्राइज प्‍लान किया. साफ है कि सृजा भी काफी शॉक्‍ड और खुश लग रही हैं. तभी तो कहते हैं- "हर एक फ्रेंड जरूरी होता है." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com