
Neha Dhupia ने की शादी, जानें कौन हैं उनके पति Angad Bedi
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेहा धूपिया ने की शादी
एक्टर अंगद बेटी से की शादी
टाइगर जिंदा है में सलमान के साथ कर चुके हैं काम
Neha Dhupia बनीं Mrs. Bedi, पहना इतना कीमती लहंगा
नेहा धूपिया बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से नाम कमा चुकी हैं. उन्होंने कयामत, जूली, दे दना दन, चुपचुप के, क्या कूल हैं हम और तुम्हारी सुलु जैसी कई फिल्में कीं. इसके साथ ही साल 2003 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब भी जीता. वहीं, अंगद ने साल 2011 में फिल्म फालतू से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके अलावा पिंक, ऊंगली, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में भी काम किया. इसके बावजूद बहुत कम लोगों को मालूम है कि नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी आखिर हैं कौन. यहां जानें इनके बारे में 10 अनसुनी बातें.
अंगद बेदी की हुईं नेहा धूपिया, देखें शादी का 1st Video और Wedding Album
1. अंगद बेदी क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं. अंगद बॉलीवुड में आने से पहले क्रिकेट खेला करते थे. यहां तक कि वो दिल्ली अंडर-17 और अंडर-19 टीम में भी थे.
2. इनके पिता बिशन सिंह बेदी चाहते थे कि अंगद क्रिकेटर बनें, लेकिन अंगद ने अपना करियर एक्टिंग में चुना.
3. एक्टिंग का शौक अंगद को अपने भाई की कैसेट शॉप से आया, वे बचपन में वहीं अमिताभ के फिल्में देख बॉलीवुड के फैन बनें.
4. अंगद बेदी की बड़ी बहन का नाम भी नेहा है और अब उनकी बीवी भी नेहा धूपिया हैं.
5. अंगद को खाना बनाने का बहुत शौक है.
अगर ऐसा होता तो एक्टर नहीं क्रिकेटर होते नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी, जानें दिलचस्प कहानी
6. अंगद बेदी अपने दोनों हाथों से काम कर सकते हैं. पूरी दुनिया में सिर्फ 1 प्रतिशत ही ऐसे लोग हैं जो दोनों हाथों को बराबर इस्तेमाल कर सकते हैं.
7. UTV Bindass के सबसे पॉपुलर शो 'इमोशनल अत्याचार' के पहले सीज़न को अंगद बेदी ने ही होस्ट किया था.
8. अंगद बेदी ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से की और नेहा भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ग्रैजुएट हैं.
9. अंगद बेदी पत्नी नेहा धूपिया से 2 साल छोटे हैं.
10.अंगद आईपीएल (IPL) के 2010 से सीज़न को होस्ट किया. यह क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेज़ल कीच के बहुत करीबी दोस्त हैं. अंगद ने ही युवराज और हेज़ल की दोस्ती कराई.
वीडियो में जानें नेहा धूपिया का फिटनेस मंत्रा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं