विज्ञापन

Jaya Kishori Quotes For Men: हर आदमी में होनी चाहिए ये 10 क्‍वॉल‍िटी, जया किशोरी ने बताया किन चीजों का रखें ध्यान

Jaya Kishori Quotes: एक सच्चा और अच्छा आदमी वह होता है, जो अपने जीवन को सार्थक बनाएं और अपने जीवन में कुछ नियमों का पालन करें. जया किशोरी ने बताए ऐसे कोट्स जिन्हें पुरुषों को उनके कर्तव्य, नैतिकता और रिश्ते के प्रति सच्ची समझ के लिए अपनाना चाहिए.

Jaya Kishori Quotes For Men: हर आदमी में होनी चाहिए ये 10 क्‍वॉल‍िटी, जया किशोरी ने बताया किन चीजों का रखें ध्यान
सच्चा पुरुष वह है जो कभी अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं करता हैं.

Jaya Kishori Quotes In Hindi: कहते हमारे जीवन में एक मोटीवेटर या आध्यात्मिक गुरु जरूर होना चाहिए, जो हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाएं. उन्हीं में से एक है मोटिवेशनल स्पीकर और आध्यात्मिक गुरु जया किशोरी, जिनके उपदेश (Jaya Kishori Quotes For Men) लाखों लोगों के जीवन में पॉजिटिविटी लाते हैं. उनकी बातों में सच्चाई होती है और वो जीवन को सरल बनाने का तरीका वह बताती हैं. ऐसे में जया किशोरी ने हाल ही में पुरुषों को अपनी जिम्मेदारी (Jaya Kishori Ke Prerak Vachan) को समझ कर जीवन में नैतिकता और संयम बनाए रखने के लिए कुछ विचार शेयर किए हैं. अगर इन विचारों (Aadmiyon Ko Kaisa Aacharan Karna Chahiye) को पुरुष अपनाएं तो उनके जीवन में नैतिकता, कर्तव्य के प्रति लगन और रिश्ते के प्रति सच्ची समझ आ सकती है.

शरीर से निकालना है बैड कोलेस्ट्रॉल तो पिएं इन 3 बीजों का पानी, वजन होगा कम, इम्‍यून‍िटी बनेगी मजबूत

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Instagram

पुरुषों के लिए जया किशोरी के वचन (Jaya Kishori's Words For Men)

मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का मानना हैं कि जो पुरुष अपनी जिम्मेदारियां को समझता है, वह सच्चा पुरुष कहलाता हैं और सच्चे पुरुष में ये 10 चीज जरूर होनी चाहिए या हर पुरुष को ये 10 बातों को जरूर अपनाना चाहिए, जिससे वह अपने जीवन को सार्थक कर सकें.

1. मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का मानना हैं कि ईमानदारी, संयम और समझदारी यह एक सच्चे पुरुष की पहचान होनी चाहिए. अगर एक पुरुष ईमानदारी से अपना काम करें, अपने काम और रिश्ते में समझदारी और संयम रखें, तो यह चीज उसे बेहतर बनाती है.

2. जया किशोरी का मानना हैं कि पुरुषों को कभी भी महिला को तुच्छ या छोटा नहीं समझना चाहिए. चाहे वह आपकी मां हो, बहन हो, पत्नी हो या दोस्त हो, कोई भी महिला किसी पुरुष से कम नहीं होती हैं.

3. एक सच्चा पुरुष वह है, जो सच्चे मन से दूसरों की मदद करें और छोटे बड़े हर इंसान का सम्मान करें.

4. जया किशोरी का मानना हैं कि एक सच्चा जीवनसाथी या एक अच्छा मर्द वह होता है, जो परिवार की सुख शांति में परस्पर सहयोग देता हैं और छोटे बड़े काम को आपस में बांट कर करता है.

5. जया किशोरी का मानना हैं कि मूल और नैतिकता असली मर्द की पहचान होती है, जो उसे समाज में सम्मान और आदर दिलाता है. इतना ही नहीं ऐसे पुरुष दूसरों से अलग पहचान रखते हैं.

6. सच्चे पुरुष में आत्मसम्मान और समझदारी होनी चाहिए, ना कि उसमें अहंकार और स्वार्थ का भाव होना चाहिए. भले ही एक पुरुष पूरे घर का पालन पोषण करता हो, लेकिन समझदारी से घर चलाएं और इस बात का अहंकार ना करें.

7. जया किशोरी का मानना हैं कि जो पुरुष अपनी शिक्षा और नैतिकता को सबसे बेहतर बनाता है वह समाज में एक योग्य पुरुष बनता हैं.

8. सच्चा पुरुष वह है जो कभी अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं करता हैं. चाहे परिस्थितियों उसके पक्ष में हो या विपक्ष में, उसके लिए उसका आत्म सम्मान ही सबसे ऊपर होता है.

9. जया किशोरी का कहना हैं कि जो पुरुष अपने काम और शब्दों से पॉजिटिव एनर्जी देता हो वही समाज के लिए सच्चा योगदान देने वाला मर्द होता है.

10. मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के इन कोट्स और वचनों को अपनाकर आप भी कर्तव्य नैतिकता और रिश्ते की प्रति सच्ची ईमानदारी निभाकर एक सच्चे और अच्छे पुरुष बन सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: