महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि फ्रिज में रखी इस एक चीज से धो लीजिए चेहरा, चांद जैसी चमक जाएगी त्वचा 

Face Wash: बाजार के मंहगे प्रोडक्ट्स से ज्यादा कभी-कभी घरेलू नुस्खे असरदार साबित होते हैं. आपके लिए यहां भी एक ऐसा ही कमाल का नुस्खा दिया गया है जिससे आप चेहरा धो सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Glowing Skin Home Remedies: त्वचा को चमका लीजिए इस फेस वॉश से. 

Skin Care: त्वचा अलग-अलग तरह से धूप, धूल, मिट्टी, पसीने और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से प्रभावित होती है. कई बार कोई चीज त्वचा को बेहतर करने में असर दिखाती है तो कई चीजें दिक्कत बढ़ाने वाली भी साबित होती हैं. ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा घरेलू नुस्खों को अपनाने की कोशिश करते हैं जिससे स्किन कम से कम केमिकल्स की चपेट में आए. त्वचा के लिए एक ऐसी ही अच्छी चीज है दूध. विटामिन ए, डी और लैक्टिक एसिड से भरपूर दूध (Milk) चेहरे को प्राकृतिक चमक देने में असरदार साबित होता है. जानिए कैसे धोएं दूध से चेहरा और स्किन को इसके इस्तेमाल से कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं. 

चेहरे पर निखार से ज्यादा नजर आती हैं झाइयां तो ये 4 फेस पैक्स लगाना कर दीजिए शुरू, Pigmentation होने लगेगी हल्की

दूध से चेहरा धोने के फायदे | Benefits Of Washing Face With Milk 

दूध स्किन की सतह से गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाता है. दूध के लैक्टिक एसिड में ऑयल-सोल्यूबल गंदगी हटाने की क्षमता होती है. इससे चेहरा धोने के लिए कटोरी में ताजा दूध निकाल लीजिए और इसे हथेली में लेकर मुंह धो लीजिए. मुंह धो लेने (Face Wash) के बाद पानी से एकबार फिर मुंह धोकर साफ कर लें. अब साफ कपड़े या चेहरे वाले सोफ्ट तौलिए से चेहरे को पोंछ लें. ढेर सारा दूध चेहरे पर एकसाथ डालने के बजाय आप दूध को रूई में लेकर भी चेहरे पर मल सकते हैं. इससे डेड स्किन सेल्स मैल के रूप में छूटती हुई भी नजर आती हैं. 

Advertisement

पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा दिलाती हैं रसोई की ये 5 चीजें, गायब होने लगेंगे मुंहासे, दिखेगी चेहरे पर चमक 

Advertisement
मिलते है एंटी-एजिंग गुण 

दूध त्वचा को एंटी-एजिंग गुण देने में असरदार है. चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkles) नजर आने लगें तो आप दूध का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. दूध स्किन से एजिंग साइंस कम करने के साथ ही त्वचा को मुलायम और निखरा हुआ भी बनाता है. 

Advertisement
एक्सफोलिएट होती है स्किन 

स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए भी दूध लगाया जा सकता है. दूध से चेहरा धोने पर स्किन पर जमी गंदगी निकलने लगती है और चेहरा साफ-सुथरा और चमकदार नजर आता है. 

Advertisement
सन डैमेज से राहत 

चिलचिलाती धूप स्किन को डैमेज कर देती है. ऐसे में सन डैमेज (Sun Damage) से स्किन को राहत देने के लिए दूध लगाने पर फायदा मिलता है. यह स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी देता है. धूप से स्किन पर टैनिंग भी होने लगती है. दूध के इस्तेमाल से टैनिंग हल्की होने में भी असर दिखने लगता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कान्स एक्सक्लूसिव: एक्टर विजय वर्मा बोले, "निर्देशक मुझसे ज्यादा मुझमें ढूंढते हैं"

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: कौन होगा महाराष्ट्र का नया CM? क्या बोले BJP कार्यकर्त्ता? | NDTV India
Topics mentioned in this article