चेहरे पर जमी जिद्दी झाइयों पर लगा लीजिए दूध में मिलाकर यह एक चीज, धब्बे हल्के होने लगेंगे

Pigmentation Home Remedies: अगर आपके चेहरे पर भी जिद्दी धब्बे और झाइयां नजर आते हैं तो यहां जानिए घर की कौनसी चीजें इन झाइयों को हल्का करने में असर दिखा सकती हैं. इन चीजों को आजमाना भी बेहद आसान होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jhaiyo Ke Gharelu Upay: इस तरह कम होने लगेगी झाइयों की दिक्कत. 

Skin Care: चेहरे पर झाइयां होने के कई कारण हो सकते हैं. त्वचा का सही तरह से ख्याल ना रखना, धूप का असर, स्किन पर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और हार्मोनल इंबैलेंस के कारण भी चेहरे पर झाइयां नजर आ सकती हैं. ऐसे में इन झाइयों (Pigmentation) को हल्का करने में घर की कुछ चीजें अपना असर दिखा सकती हैं. इन चीजों में केमिकल नहीं होता और ये नियमित तौर पर इस्तेमाल की जाएं तो स्किन से झाइयां कम करने के साथ ही त्वचा को निखारने का काम करती हैं. ऐसे में यहां जानिए दूध में किस चीज को मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाइयां (Jhaiya) कम हो सकती हैं और कौन-कौनसे घरेलू नुस्खे झाइयों को हल्का करने में असरदार हो सकते हैं. 

खाली पेट पीते हैं चाय तो संभल जाएं, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया शरीर को इससे होते हैं कौन-कौनसे नुकसान 

झाइयों को हल्का करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Lighten Pigmentation 

दूध और शहद 

झाइयां हल्की करने में दूध और शहद (Milk and honey) के फायदे नजर आ सकते हैं. दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो धब्बों को कम करता है, वहीं शहद में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं. दूध और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है जिससे झाइयां हल्की होना शुरू हो जाती है. इस्तेमाल के लिए बराबर मात्रा में दूध और शहद को मिलाकर रूई की मदद से चेहरे पर लगा लें. इस मिश्रण को स्पॉट ट्रीटमेंट की तरह सिर्फ झाइयों पर भी लगाया जा सकता है. 

आलू का रस 

ब्लीचिंग गुणों से भरपूर आलू के रस को झाइयों पर लगाने से झाइयां कम होने लगती है. आलू को घिसकर इसका रस कटोरी में निकाल लें. इस रस में रूई डुबोकर सीधा झाइयों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें. 

पपीता 

पपीते में पाए जाने एंजाइम्स दाग-धब्बे हल्के करने में असरदार होते हैं. पपीते को सादा भी त्वचा पर लगाया जा सकता है या फिर इसमें शहद मिलाकर चेहरे पर फेस पैक (Face Pack) की तरह लगा लें. 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ करें. 

हल्दी और दूध 

चेहरे पर हल्दी और दूध को लगाने पर भी झाइयां कम हो सकती हैं. कटोरी में 2 चम्मच दूध लेकर उसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा लें. इससे स्किन को निखार मिलता है और साथ ही झाइयां हल्की होने लगती हैं. हफ्ते में 2-3 बार इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है. 

मसूर की दाल 

मसूर की दाल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हाइपरपिग्मेंटेशन (Hyperpigmentation) को कम करने में असर दिखाते हैं. मसूर की दाल को रातभर भिगोकर रखने के बाद अगली सुबह पीसें. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरा धोकर साफ करें. हफ्ते में एक बार यह फेस पैक लगाएं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court में Dog Lovers की बड़ी जीत पर शर्तें लागू | देख लें ये नियम
Topics mentioned in this article