कंगना के बूट्स की कीमत जान हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:
कंगना रनोट और राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या' की टीम के साथ पार्टी करते दिखाई दिए. इस पार्टी में प्रोड्यूसर एकता कपूर भी उनके साथ थीं. इस दौरान कंगना ऑल ब्लैक लुक में थीं. नाम की ही तरह वो टीम के साथ डिनर के लिए जाने से पहले कैमरे के सामने 'मेंटल' एक्सप्रेशन देती हुई नजर आईं. वहीं, इन सबसे अलग कंगना के बूट्स ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
इशारों और फ्लाइंग किस के बाद अब प्रिया ने खेली 'BF' के साथ होली, वीडियो हुआ वायरल
कंगना ने ब्लैक, ब्राउन और मसटर्ड येल्लो रंग के बेल्ट स्टाइल बकल्स वाले लेदर बूट्स पहने. यह बूट्स अमेरिकन फैशन लेबल टॉम फॉर्ड के हैं, जिन्हें इटली में बनाया गया. और, इसकी कीमत लगभग 1,455 यूरो है, जो भारतीय रुपयों में 1,17,376 होते हैं. कंगना के सिर्फ ये बूट्स 1 लाख से ज्यादा कीमत के हैं. यानी इस कीमत में iPhone X खरीदा जा सकता है.
चांदनी से मिस्टर इंडिया तक, Sridevi की इन साड़ियों ने फैन्स को बनाया दीवाना
आपको बता दें कंगना और राजकुमार राव की फिल्म ‘मेंटल है क्या' का फर्स्ट लुक 5 मार्च को रिलीज हुआ. इससे पहले ये जोड़ी 2014 में आई फिल्म 'क्वीन' में भी नजर आ चुकी है.
तैमूर और इनाया की क्यूट कैमिस्ट्री, ये फोटो नहीं देखी तो क्या देखा!
सिर्फ कंगना ही नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा भी मंहगी एक्सेसरीज़ की फैन हैं, हाल ही में उन्हें 77 हज़ार की डबल जी डिज़ाइन वाली लग्ज़री लेबल GUCCI की बेल्ट में देखा गया था. इस बेल्ट की खासियत थी इसमें जड़े मोती. OMG! मलाइका की इस बेल्ट की कीमत में आ सकता है iPhone
देखें वीडियो - कंगना के लिए क्या हैं फैशन के मायने...
इशारों और फ्लाइंग किस के बाद अब प्रिया ने खेली 'BF' के साथ होली, वीडियो हुआ वायरल
कंगना ने ब्लैक, ब्राउन और मसटर्ड येल्लो रंग के बेल्ट स्टाइल बकल्स वाले लेदर बूट्स पहने. यह बूट्स अमेरिकन फैशन लेबल टॉम फॉर्ड के हैं, जिन्हें इटली में बनाया गया. और, इसकी कीमत लगभग 1,455 यूरो है, जो भारतीय रुपयों में 1,17,376 होते हैं. कंगना के सिर्फ ये बूट्स 1 लाख से ज्यादा कीमत के हैं. यानी इस कीमत में iPhone X खरीदा जा सकता है.
चांदनी से मिस्टर इंडिया तक, Sridevi की इन साड़ियों ने फैन्स को बनाया दीवाना
आपको बता दें कंगना और राजकुमार राव की फिल्म ‘मेंटल है क्या' का फर्स्ट लुक 5 मार्च को रिलीज हुआ. इससे पहले ये जोड़ी 2014 में आई फिल्म 'क्वीन' में भी नजर आ चुकी है.
तैमूर और इनाया की क्यूट कैमिस्ट्री, ये फोटो नहीं देखी तो क्या देखा!
सिर्फ कंगना ही नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा भी मंहगी एक्सेसरीज़ की फैन हैं, हाल ही में उन्हें 77 हज़ार की डबल जी डिज़ाइन वाली लग्ज़री लेबल GUCCI की बेल्ट में देखा गया था. इस बेल्ट की खासियत थी इसमें जड़े मोती. OMG! मलाइका की इस बेल्ट की कीमत में आ सकता है iPhone
देखें वीडियो - कंगना के लिए क्या हैं फैशन के मायने...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं