
जिन लड़कों के हाथों की पकड़ मजबूत होती है उनकी शादी के चांस ज्यादा होते हैं (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जिनके हाथों की पकड़ मजबूत होती है उनकी शादी के चांस ज्यादा होते हैं
लड़कियां ताकतवर लड़कों को पसंद करती हैं
इस बात का खुलासा एक रिसर्च में हुआ है
लड़कों की इस चीज को देखकर आकर्षित होती हैं लड़कियां
अमेरिका में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि हाथ की पकड़ स्वास्थ्य का एक स्थापित पैमाना है और यह दिल की बीमारियों के खतरे और मृत्यु-दर की भविष्यवाणी करने और स्वतंत्र रूप से इससे उबरने की क्षमता से भी जुड़ी है.
मॉडर्न जमाने में इन लड़कों को देखकर अट्रैक्ट होती हैं लड़कियां
कोलंबिया एजिंग सेंटर के प्रोफेसर वेगार्ड स्किरबेक ने कहा, 'हमारे नतीजों से यह संकेत मिलता है कि महिलाएं शादी की बात आने पर उन पार्टनर को पसंद करती हैं जो मजबूती और शक्ति का संकेत देते हैं.'
महिलाओं के इन गुणों से आकर्षित होते हैं पुरुष
जर्नल एसएसएम-पॉपुलेशन हेल्थ में छपी इस स्टडी के एक रिसर्चर स्किरबेक ने कहा , 'अगर लंबे जीवनकाल वाली महिला स्वस्थ पुरुष से विवाह करती है तब दोनों एक दूसरे की देखभाल करने की भूमिका से बच सकते हैं जबकि कम स्वस्थ पुरुष अविवाहित रहते हैं उन्हें सहायता के लिए किसी और की तरफ देखना होता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं