भारत दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) सबसे पहले राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) पहुंचे. यहां उनका स्वागत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किया. इस दौरान एक ओर जहां डोनाल्ड ट्रंप फॉर्मल सूट में नजर आए. इसके साथ उन्होंने रेड टाई के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया तो वहीं फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप व्हाइट प्रिंटेड मिडी ड्रेस में दिखाई दीं.
मेलानिया ने अपने पति के फॉर्मल सूट के साथ कोऑर्डिनेट करते हुए इस ड्रेस का चुनाव किया है. यहां तक कि उन्होंने अपनी इस मिडी ड्रेस को रेड वेस्ट बेल्ट के साथ कंप्लीट किया, जो डोनाल्ड ट्रंप की रेड टाई के साथ मैच कर रही है.
Delhi: President Ram Nath Kovind, his wife Savita Kovind and PM Narendra Modi receive US President Donald Trump and the First Lady Melania Trump at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/3NKozPI644
— ANI (@ANI) February 25, 2020
गौरतलब है कि भारत दौरे पर पहले दिन वह व्हाइट जंपसूट में नजर आईं थी. वह ताजमहल भी इसी ड्रेस में पहुंची थीं और उन्होंने अपने जंपसूट के साथ एक पारंपरिक ग्रीन सैश भी बांधा हुआ था.
PM @narendramodi welcoming US @POTUS on his arrival in #Ahmedabad#TrumpInIndia #NamasteyTrump pic.twitter.com/pSgxJaMIJO
— PIB India (@PIB_India) February 24, 2020
वहीं आज वह राष्ट्रपति भवन में अपने पति के रस्मी स्वागत किए जाने के बाद राजपथ गईं, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में हैप्पीनेस क्लास में भी शिरकत की.
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के पहले भारत दौरे पर उनकी बेटी इवांका ट्रंप (Ivanaka Trump) और पति जारेड कुशनर भी साथ आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं