कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और ऐसा ही कुछ अमेरिका के कोलोराडो के प्युब्लो में रहने वाले एक शख्स के साथ भी हुआ. दरअसल, यह शख्स पिछले 30 साल साल से कोलोराडो लॉटरी का एक ही नंबर खरीदता आ रहा है और आखिरकार इस बार उसकी लॉटरी निकल गई. हालांकि, शख्स की केवल एक ही नहीं बल्कि दो लॉटरी निकली और वह दो बार विजेता बना.
9 न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलोराडो में रहने वाले जोबी ने एक-एक मिलियन डॉलर (लगभग 7,57,35,000) की दो पावरबॉल जैकपॉट की लॉटरी जीती हैंं. दरअसल, जोबी ने यह टिकट दो अलग-अलग जगह से खरीदा था. कोलोराडो की लॉटरी कम्यूनिकेशन डायरेक्टर मेघन डाउघर्टी ने बताया कि जोबी ने एक टिकट सुबह और दूसरा शाम के वक्त खरीदा था
हालांकि, केवल जोबी इस लॉटरी का अकेला विजेता नहीं है. कोरोनावायरस के चलते, कुछ वक्त पहले ही प्यूब्लो ने 10,000 डॉलर तक की लॉटरी जीतने वाले लोगों को उनका पैसा देने के लिए मंजूरी ली थी. इसके बाद विजेताओं को कोलोराडो लॉटरी ऑफिस में अप्वॉइंटमेंट लेने के बाद उनका प्राइज मनी देने की प्रक्रिया शुरू की गई. हालांकि, कुछ विजेताओं तक मेल के जरिए भी उनका प्राइज मनी दिया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं