एक अजीबोगरीब मेडिकल केस में चीन के शेडोंग प्रांत में डॉक्टरों ने एक शख्स के सिर में से 4 इंच लंबा चाकू निकाला है, जो उसे 26 साल पहले मारा गया था. मिरर यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स का नाम दूओरिजी है, जिसे 1990 के दशक में 4 इंच लंबे चाकू से सिर पर मारा गया था और उसके बाद यह उसके सिर में ही फंस गया था.
इस घटना के बाद शख्स कभी इस चाकू को अपने सिर से नहीं निकल पाया. उसने 2012 में भी इस मामले में डॉक्टरों की सलाह ली थी. सिर में चाकू के होने के कारण उसे सिर दर्द की समस्या रहने लगी थी और एक आंख की रोशनी भी चली गई थी. हालांकि, उस वक्त भी चाकू को सिर में से नहीं निकाला जा सका.
कई साल बाद किंघाई में एक मेडिकल टूर के दौरान डॉक्टर्स ने दूओरिजी के सिर में चाकू देखा. क्षेत्र में अस्पतालों की कमी के कारण, डॉक्टरों की टीम ने संभव उपचार के लिए शख्स को शेडोंग में स्थानांतरित कर दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि चाकू, मरीज के सिर के आधार पर था और इस वजह से उसकी आंख और उसकी ऑप्टिक तंत्रिका पर प्रभाव पड़ा.
डॉक्टरों ने शख्स का ऑपरेशन करने से पहले उसके सिर को अच्छे से स्कैन किया और इसके बाद दो हिस्सों में सर्जरी की. दो घंटे की इस सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने शख्स के सिर से 4 इंच के ब्लेड को बाहर निकाला. इसके बाद 8 अप्रैल को शख्स का एक दूसरा ऑपरेशन किया गया. इसमें उसके घाव को साफ किया गया.
इस बारे में बात करते हुए डॉक्टर झांग शक्सियांग ने बताया कि, ''शख्स अब काफी हद तक ठीक है और खुद से चल फिर पा रहा है. उसके सिर का दर्द भी खत्म हो गया है और उसकी आंखों की रोशनी भी वापस आ गई है. अब वह फिर से अपना मूंह पूरा खोल सकता है''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं