विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

26 साल पहले शख्स को मारा गया था चाकू, अब डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सिर से बाहर निकाली 4 इंच लंबी ब्लेड

कई साल बाद किंघाई में एक मेडिकल टूर के दौरान डॉक्टर्स ने दूओरिजी के सिर में चाकू देखा. क्षेत्र में अस्पतालों की कमी के कारण, डॉक्टरों की टीम ने संभव उपचार के लिए शख्स को शेडोंग में स्थानांतरित कर दिया.

26 साल पहले शख्स को मारा गया था चाकू, अब डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सिर से बाहर निकाली 4 इंच लंबी ब्लेड
शख्स को किसी ने 26 साल पहले चाकू से मारा था.
नई दिल्ली:

एक अजीबोगरीब मेडिकल केस में चीन के शेडोंग प्रांत में डॉक्‍टरों ने एक शख्स के सिर में से 4 इंच लंबा चाकू निकाला है, जो उसे 26 साल पहले मारा गया था. मिरर यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स का नाम दूओरिजी है, जिसे 1990 के दशक में 4 इंच लंबे चाकू से सिर पर मारा गया था और उसके बाद यह उसके सिर में ही फंस गया था.

इस घटना के बाद शख्स कभी इस चाकू को अपने सिर से नहीं निकल पाया. उसने 2012 में भी इस मामले में डॉक्टरों की सलाह ली थी. सिर में चाकू के होने के कारण उसे सिर दर्द की समस्या रहने लगी थी और एक आंख की रोशनी भी चली गई थी. हालांकि, उस वक्त भी चाकू को सिर में से नहीं निकाला जा सका.

कई साल बाद किंघाई में एक मेडिकल टूर के दौरान डॉक्टर्स ने दूओरिजी के सिर में चाकू देखा. क्षेत्र में अस्पतालों की कमी के कारण, डॉक्टरों की टीम ने संभव उपचार के लिए शख्स को शेडोंग में स्थानांतरित कर दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि चाकू, मरीज के सिर के आधार पर था और इस वजह से उसकी आंख और उसकी ऑप्टिक तंत्रिका पर प्रभाव पड़ा.

डॉक्टरों ने शख्स का ऑपरेशन करने से पहले उसके सिर को अच्छे से स्कैन किया और इसके बाद दो हिस्सों में सर्जरी की. दो घंटे की इस सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने शख्स के सिर से 4 इंच के ब्लेड को बाहर निकाला. इसके बाद 8 अप्रैल को शख्स का एक दूसरा ऑपरेशन किया गया. इसमें उसके घाव को साफ किया गया. 

इस बारे में बात करते हुए डॉक्टर झांग शक्सियांग ने बताया कि, ''शख्स अब काफी हद तक ठीक है और खुद से चल फिर पा रहा है. उसके सिर का दर्द भी खत्म हो गया है और उसकी आंखों की रोशनी भी वापस आ गई है. अब वह फिर से अपना मूंह पूरा खोल सकता है''.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
26 साल पहले शख्स को मारा गया था चाकू, अब डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सिर से बाहर निकाली 4 इंच लंबी ब्लेड
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com