विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2021

Makar Sankranti Wishes 2021: 'हर पल सुख और शांति, आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति', अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें बधाई

Makar Sankranti Wishes 2021: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. इस साल यह पर्व 14 जनवरी को मनाया जा रहा है.

Makar Sankranti Wishes 2021: 'हर पल सुख और शांति, आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति', अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें बधाई
Makar Sankranti: मकर संक्रांति हिन्‍दुओं का प्रमुख त्‍योहार है.
नई दिल्ली:

Makar Sankranti Wishes 2021: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. इस साल यह पर्व 14 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होता है और खरमास समाप्‍ति के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. शादी से लेकर पूजा-पाठ तक सभी मंगल कार्य मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से शुरू कर दिए जाते हैं. इस दिन पतंग उड़ाई जाती है, घरों में खिचड़ी बनती है और खास तिल के लड्डू खाए जाते हैं. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) को दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal) के नाम से जाना जाता है. गुजरात और राजस्थान में इसे उत्तरायण (Uttarayan) कहा जाता है. गुजरात में मकर संक्रांति के दौरान खास पंतग कॉम्पिटिशन भी होता है. मकर संक्रांति के मौके पर हर कोई एक-दूसरे को इस पर्व की सबसे पहले बधाई देने के लिए तैयार रहता है. आप भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर उन्हें इस पर्व की बधाई दे सकते हैं. 

1. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
Happy Makar Sankranti 2021

37f166g

2. उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग
Happy Makar Sankranti 2021

 

hhfl2q9

3. खुले आसमां में जमीं से बात न करो
जी लो ज़िंदगी खुशी की आस न करो
हर त्योहार में कम से कम हमें न भूला करो
फोन से ना सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो
Happy Makar Sankranti 2021

lr5bbpb8

4. पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों से सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना
Happy Makar Sankranti 2021

7j8cv5eo

5. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योहार...
Happy Makar Sankranti 2021

h7vpt978

6. तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग…
Happy Makar Sankranti 2021

ul9j8c78

7. खुशियों से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी
पतंग वाली मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti 2021
crbij5ao

8. गुड़ और तिल्ली की मिठास
इस संक्रांति आपके जीवन में ऐसा ही हो उल्लास
Happy Makar Sankranti 2021

6qo1u5r8

9. मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti 2021

gq9oq7h8
10. ऊंची पतंग से मेरी ऊंची उड़ान होगी
इस जहां में मेरे लिए मंजिलें तमाम होंगी
जब भी आसमान की ओर देखोगे तुम दोस्तों
तुम्हारे ही हाथों में मेरी डोर के साथ जान होगी
Happy Makar Sankranti 2021

u0faepd8

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com