सेना में महिलाओं को कमांड पोस्टिंग देने के सुप्रीम कोर्ट के एतिहासिक फैसले के बाद माधुरी कानितकर (Madhuri Kanitkar) ने 29 फरवरी को लेफ्टिनेंट जनरल का पद संभाला है. सशस्त्र बलों में इस रैंक पर पहुंचने वाली वह तीसरी महिला हैं. प्रमोशन के बाद उन्हें आर्मी मुख्यालय में इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (DCIDS) में तैनात किया गया है, जो चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तहत आता है. माधुरी इस रैंक पर पहुंचने वाली भले ही तीसरी महिला हैं लेकिन लेफ्टिनेंट जनरल बनने वाली वह पहली बाल रोग चिकित्सक हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी के पति राजीव कानितकर भी लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके हैं. माधुरी और राजीव ऐसे पहले कपल हैं जो आर्म्ड फॉर्स में इस रैंक पर पहुंचे हैं. हालांकि, लेफ्टिनेंट राजीव कानितकर कुछ वक्त पहले ही आर्मी से रिटायर हुए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर पुणे में सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (AFMC) की पहली महिला डीन हैं और उन्हें आर्मी मेडिकल कोर में पहला बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी यूनिट स्थापित करने के लिए जाना जाता है.
Delhi: Lieutenant General Madhuri Kanitkar today put on her ranks after her promotion. She is the third woman officer in the Indian armed forces to have become Lieutenant General. She has now been posted to Headquarters, Integrated Defence Staff under the Chief of Defence Staff. pic.twitter.com/JzcckVucmQ
— ANI (@ANI) February 29, 2020
कानितकर ने एम्स में पीडियाट्रिक और पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी की पढ़ाई एम्स से की है. इसके अलावा माधुरी कानिटकर, प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक और तकनीकी सलाहकार बोर्ड की भी सदस्य हैं. पुणे में AFMC के डीन के रूप में दो साल से अधिक समय पूरा करने के बाद कानितकर ने पिछले साल मेजर जनरल मेडिकल, उधमपुर के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी.
कानितकर को पिछले साल लेफ्टिनेंट जनरल के पद के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने शनिवार को पद खाली होने के बाद यह पद ग्रहण किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं