विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2021

Lohri Dressup Ideas: चाहती हैं परफेक्ट पंजाबी लुक, तो फॉलो करें ये टिप्स

वैसे तो हर त्योहार पर लड़कियां नए लुक अजमाती हैं. वहीं लोहड़ी वाले दिन ज्यादातर लड़कियां चाहती हैं, उनके लुक में पंजाबी टच जरूर आएं. अगर आप भी पाना चाहती हैं लोहड़ी पर परफेक्ट पंजाबी लुक तो फॉलो करें ये टिप्स.

Lohri Dressup Ideas: चाहती हैं परफेक्ट पंजाबी लुक,  तो फॉलो करें ये टिप्स
Lohri 2021 dressup looks Ideas
नई दिल्ली:

Lohri 2021 dressup Ideas: लोहड़ी उत्तर भारत का एक सबसे लोकप्रिय त्यौहार है. लेकिन यह पंजाब के लोगों द्वारा काफी धूमधाम से मनाया जाता है. पंजाब के अतिरिक्त यह त्यौहार हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी काफी उत्साह से मनाया जाता है.

वैसे तो हर त्योहार पर लड़कियां नए लुक अजमाती हैं. वहीं लोहड़ी वाले दिन ज्यादातर लड़कियां चाहती हैं, उनके लुक में पंजाबी टच जरूर आएं. अगर आप भी पाना चाहती हैं लोहड़ी पर परफेक्ट पंजाबी लुक तो फॉलो करें ये टिप्स.

पहनें ब्राइट कलर्स

लोहड़ी  के दिन हल्के रंग के कपड़े पहनने के बजाय मेहरुन, रेड, चेरी रेड, ऑरेंज, ग्रीन और रॉयल ब्लू जैसे ब्राइट कलर्स ट्राई करें. अगर आप पटियाला सूट पहनना चाहती है तो जान लें,  परफेक्ट पंजाबी लुक के लिए आपको ट्रेडिशनल पटियाला सूट ही पहनना होगा. लोहड़ी के त्योहार पर पटियाला सलवार के साथ नी लैंथ से ऊपर का कुर्ता पहनना अवॉइड करें.

फुलकारी दुपट्टा

अगर आपके पास हैवी पटियाला सूट नहीं है तो कोई टेंशन वाली बात नहीं है. आप किसी भी रंग के प्लेन पटियाला या हल्की इंब्रायड्री वाला सूट के साथ हैवी फुलकारी दुपट्टा ले सकती है.

परिन्दी को कैसे भूल सकते हैं.

लोहड़ी के दिन पटियाला सलवार कमीज सूट को ट्रे़डिशनल पहनावा माना जाता है. वहीं जब लोहड़ी के त्योहार के लिए पारंपरिक रूप से ड्रेसअप करने की बात आती है, तो कोई भी परिन्दी को कैसे भूल सकता है. (जिसे परांदा या प्रंदी भी कहा जाता है). बता दें, एक हेयर एक्सेसरी आमतौर पर पंजाबी महिलाओं की लंबी ब्रैड्स में इंटरकेटेड होती है और नीचे लटकती है. लड़कियां बड़े चाव से इनका यूज करती हैं.

जूतियां

अब पटियाला सलवार सूट  और परिन्दी पहनने के बाद आपके लुक को पूरा कंप्लीट करेंगी जूतियां. आप  घुंघरू और कशीदे वाली जूतियां चुन सकती हैं. ये आपको परफेक्ट लुक देने में खूब काम आएंगी.

ज्वेलरी

परफेक्ट पंजाबी लुक लैना चाहती है तो आप हैवी ज्वेलरी और झुमका जरूर पहनें. वहीं मांग टिका आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com