विज्ञापन
This Article is From May 11, 2018

क्‍या आपने देखी बेटे जैक के साथ लीजा हेडन की Underwater Photo?

Lisa Haydon की इस फोटो को इंस्‍टाग्राम पर कुछ ही घंटो में 1 लाख से भी ज्‍यादा लाइक्‍स मिल गए.

क्‍या आपने देखी बेटे जैक के साथ लीजा हेडन की Underwater Photo?
लीजा हेडन बेटे के साथ स्विमिंग क्‍लास कर रही हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लीजा हेडन ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है
इस फोटो को इंस्‍टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है
लीजा का बेट जैक 17 मई को एक साल का हो जाएगा
नई द‍िल्‍ली: 'क्‍वीन' फेम लीजा हेडन ने इस बार इंस्‍टाग्राम पर अपने बच्‍चे के साथ अंडरवॉटर फोटो शेयर की है. इस फोटो को पोस्‍ट करते हुए 31 साल की लीजा ने लिखा है, 'गुरुवार को हमारी स्विमिंग क्‍लास होती है. ये हफ्ते का सबसे फेवरेट दिन है. पिछले हफ्ते सारे बच्‍चों ने अपनी मम्‍मियों के साथ फोटो भी खिंचवाई. ये हमारी फोटो है.' 

ढोलकी बजाता नजर आया लीजा हेडन का 10 महीने का बेटा, Video में दिखी Cuteness

लीजा की इस फोटो को इंस्‍टाग्राम पर कुछ ही घंटो में 1 लाख से भी ज्‍यादा लाइक्‍स मिल गए. एडोरेबल और ब्‍यूटीफुल जैसे ढेरों कॉमेंट भी आए हैं. एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने लिखा है, 'ये वाकई शानदार है. मैं बहुत देर तक इस देखती रही. आप जिस तरह से अपने बच्‍चे को देख कर मुस्‍कुरा रही हैं वह अंदाज मुझे बहुत पसंद आया और बच्‍चा कितना क्‍यूट है और ये सब पानी के अंदर हो रहा है.' 
 

लीजा ने बुधवार को टेनिस खेलते हुए अपने बच्‍चे की फोटो शेयर की थी
 
 

Practising for Wimbledon ... Portrait mode is cooool

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on


प्रेग्‍नेंसी के बाद लीजा सोशल मीडिया पर ढेर सारी फोटो बेटे जैक के साथ शेयर करती रहती हैं जो 17 मई को एक साल का होने वाला है. लीजा ने 2016 में गोवा में बिजनेसमैन डिनो ललवानी से शादी की थी.
 
 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on


लीजा अपने बेटे केसाथ भरपूर मस्‍ती करती हैं
 
 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on


लीजा हेडन आखिरी बार करण जौहर के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म 'ऐ दिल है मुश्किल' में दिखाई दी थीं. इस फिल्‍म में उन्‍होंने रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: