विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2023

कृति सेनन के इस बनारसी गाउन से नहीं हटेंगी आपकी नजरें

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च पर कृति सेनन के ग्लैमरस लुक ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया है.

कृति सेनन के इस बनारसी गाउन से नहीं हटेंगी आपकी नजरें
Kriti Sanon के रेड कार्पेट आउटफिट काफी क्‍लासी थे.

Kriti Sanon को उनकी सुंदरता और स्टाइलिश फैशन स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है. भारतीय पहनावे से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक, एक्‍ट्रेस अपने हर अंदाज से फैंस को दीवाना बना देती हैं. कृति ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च के मौके पर अपनी मौजूदगी से एक बार फिर यह साबित कर दिया. इस आयोजन के लिए, वह गाउन और केप में नजर आईं, जो भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत का प्रतीक था. बनारसी साड़ी से बनाया गया मोनिशा जयसिंह का ब्लैक और गोल्ड आउटफिट ड्रामा और स्टाइल से भरपूर था. गाउन में वन-शोल्डर डिटेल और थाई-हाई स्लिट के साथ कट-आउट फीचर दिया गया था.

अपने मेकअप के लिए कृति सेनन ने डार्क, स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स को चुना. एक्सेसरीज में उन्होंने पर्ल और स्टोन डिटेलिंग वाले स्टेटमेंट इयररिंग्स और ब्लैक स्टिलेटोस पहना था. कृति ने अपने बालों को एक टाइट चोटी में बांधा हुआ था.

लॉन्च के पहले दिन कृति सेनन ऑल-रेड लुक में नजर आईं. उन्‍होंने मैसन वैलेंटिनो आउटफिट का सेलेक्‍शन किया, जिसमें गुब्बारे की आस्तीन और एक कैप थी. उन्‍होंने रेड कलर के एक ही शेड में हील वाले पैंटबूट्स, एक वैलेंटिनो टॉप हैंडल बैग और चोकोर नेकलेस पहना हुआ था. मेकअप के लिए, बोल्ड रेड लिप्‍स, शाइनी आई शैडो और एक स्लीक हेयरडू के साथ नजर आईं.

हाल ही में हुए एक अवॉर्ड शो में कृति सेनन रॉयल ब्लू और ब्लैक गाउन में कॉर्सेट टॉप डिटेलिंग और बॉडीकॉन स्कर्ट में नजर आईं थीं. उन्होंने ब्लैक वेलवेट ग्लव्स और डायमंड रिंग के साथ लुक को पूरा किया. मेकअप के लिए उन्‍होंने स्मोकी ब्लू आई मेकअप, हाइलाइटेड चीकबोन्स के साथ डेवी स्किन और न्यूड लिप्स चुना था.

इससे पहले कृति सेनन सिंगल रफल्ड शोल्डर के साथ व्हाइट गाउन में नजर आईं. गाउन में एक प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी. उन्होंने व्हाइट और सिल्वर पंप्स से लुक को पूरा किया. उनका मेकअप सिंपल था और वेवी लॉक्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे थे.

कृति सेनन ने हाल ही में हॉल्टर नेक वाली खूबसूरत गलवान लंदन साटन स्लिप में भी फैंस को इंप्रेस किया था. उन्‍होंने स्लीक सिल्वर एम्बेलिश्ड ज्वैलरी और हाई बन के साथ अपनी ड्रेस को पेयर किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com