विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2018

'सेक्‍स पर इतना द‍िखावा क्‍यों' जैसी बात कहने वाले खुशवंत सिंह के 6 शानदार Quotes

भगवान में विश्वास ना करना, अपने काम को भगवान मानना, शराब की तारीफ करना और लव-लस्ट के बारे में लिखना कुछ ऐसे थे खुशवंत सिंह.

'सेक्‍स पर इतना द‍िखावा क्‍यों' जैसी बात कहने वाले खुशवंत सिंह के 6 शानदार Quotes
खुशवंत सिंह के खास कोट्स
नई दिल्ली: खुशवंत सिंह, एक ऐसा लेखक जो बेबाक और बिंदास लेखन और बातों के लिए जाना जाता है. उनकी किताबों के शब्द हों या फिर असल ज़िंदगी के किस्से, हर जगह वो खुलकर बोलते रहे. लव, लस्ट, शराब और महिलाएं, उनके कुछ सबसे प्रिय विषयों में से एक थे. उन्होंने अपने जीवन में 80 से ज़्यादा किताबें लिखीं. 2 फरवरी 1915 में उनका जन्म पंजाब के हदाली में हुआ और 99 साल की उम्र में 20 मार्च 2014 को देहांत. लॉ की पढ़ाई की, 8 साल वकील की नौकरी भी की और बाद में पत्रकारिता को चुना. 

Khushwant Singh Birthday: ये हैं वे 7 रोचक बातें जिनके बारे में कम लोगों को ही पता है
  
भगवान में विश्वास ना करना, अपने काम को भगवान मानना, शराब की तारीफ करना और लव-लस्ट के बारे में लिखना कुछ ऐसे थे खुशवंत सिंह. उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित भी किया गया. यहां देखिए उनके लिखे हुए वो कोट्स, जो आपको उन्हें जानने में और मदद करेंगे.  

Google Doodle Kamala Das: बोल्ड शब्दों में पन्नों पर उतारी अपने और पति के संबंधों की कहानी, ऐसी थी उनकी 'My Story'​

मेरा कोई दोस्त नहीं है. दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए बैठ कर गॉसिप करनी होती है. और मेरा पास इस चीज़ के लिए वक्त नहीं - खुशवंत सिंह
 
kushwant singh

'सेक्स' हर आदमी को इसमें दिलचस्पी है, इसके लिए इतना दिखावा क्यों, यह मजेदार है, यह दिलचस्प है, इसके बहुत सारे आयाम हैं - खुशवंत सिंह 
 
kushwant singh

नैतिकता सिर्फ पैसों की बात है. गरीब इसे अफोर्ड नहीं कर सकते, इसीलिए उनके पास धर्म है - खुशवंत सिंह
 
kushwant singh

सभी मर्दों की गैर मौजूदगी में महिलाएं पवित्र हैं - खुशवंत सिंह
 
kushwant singh

आदमियों में बहुत सारे दोष होते हैं, लेकिन औरतों में सिर्फ दो: वो सभी कुछ जो वो कहती हैं, और जो वो करती हैं - खुशवंत सिंह
 
kushwant singh

मैं एक गंभीर व्यक्ति नहीं हूं. मैं अपने लेखन में किसी के लिए गहनता का दावा नहीं करता - खुशवंत सिंह
 
kushwant singh

देखें वीडियो - जाने-माने लेखक-पत्रकार खुशवंत सिंह का निधन
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com