Karwa Chauth: चेहरे पर लाली आ जाएगी लाल टमाटर के फेस पैक्स लगाकर, जानिए ग्लोइंग स्किन का यह राज 

Tomato Face Pack: करवा चौथ आने वाला है और पार्लर में लंबी लाइनें लगना भी शुरू हो गई हैं. ऐसे में आप अपनी रसोई की ही चीजों से स्किन पर चार-चांद लगा सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Karwa Chauth Skin Care: त्वचा निखार देते हैं टमाटर के फेस पैक्स. 

Skin Care Tips: टमाटर के बिना सब्जी पकाने पर स्वाद कहीं ना कहीं कम ही लगता है. यही टमाटर त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. टमाटर स्किन को एक्सफोलिएट करता है, त्वचा को नमी देता है, सनबर्न और टैनिंग से छुटकारा दिलाता है और साथ ही स्किन डैमेज को ठीक भी करता है. टमाटर के फायदे स्किन निखारने के साथ ही एजिंग साइंस को कम करने में भी नजर आते हैं. करवा चौथ (Karwa Chauth) आने वाला है और महिलाएं इस दौरान अपनी त्वचा की देखरेख पर खासा ध्यान देने लगती हैं. ऐसे में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बेहतर आप त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने के लिए टमाटर के फेस पैक्स (Tomato Face Packs) बनाकर लगा सकती हैं. 

इस फल की पत्तियां काले कर सकती हैं सफेद बाल, बस इस तरह करना होगा इस्तेमाल 

निखरी त्वचा के लिए टमाटर के फेस पैक्स | Tomato Face Packs For Glowing Skin

टमाटर और खीरा 

खीरे और टमाटर को मिलाकर अच्छा फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए एक टमाटर लेकर घिस लें और इसमें 2 चम्मच खीरे को पीसकर मिलाएं. अब एक चम्मच शहद मिलाकर इस फेस पैक को मिक्स करें. चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी इस फेस पैक को 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर साफ कर लें. चेहरे से चिपचिपाहट हट जाएगी, निखार आएगा और डेड स्किन सेल्स की भी छुट्टी हो जाएगी. 

वजन कम करने के लिए तेल से भरी चीजें नहीं बल्कि इन 5 स्नैक्स को खाना कर दीजिए शुरू, कमर पतली हो जाएगी 

Advertisement
टमाटर और दूध 

टमाटर और दूध ऐसी दो चीजें हैं जिन्हें हम आमतौर पर कभी नहीं मिलाते, लेकिन इन दोनों को मिलाकर तैयार किया फेस पैक कमाल का असर दिखाता है. धूप से झुलसी या टैन हुई त्वचा के लिए यह खासतौर से अच्छा है. टमाटर को पीसकर इसमें एक चम्मच दूध (Milk) मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. इस फेस पैक से स्किन के बंद छिद्र भी साफ होकर खुल जाते हैं. 

Advertisement
टमाटर और दही 

टमाटर, दही और नींबू के रस (Lemon Juice) को मिलाकर इस फेस पैक को तैयार किया जाता है. बराबर मात्रा में टमाटर का गूदा और दही लेकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद इस फेस पैक को धोकर हटा सकते हैं. स्किन निखर जाती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News
Topics mentioned in this article