विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

HIT or FLOP? साड़ी में दिखीं करीना कपूर, अवॉर्ड नाइट में वही पुराने अंदाज में आईं नजर

लोकमत अवॉर्ड में डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता की रानी पिंक एंड येल्लो साड़ी में दिखीं. इस लुक में करीना ठीक-ठाक ही लगीं.

HIT or FLOP? साड़ी में दिखीं करीना कपूर, अवॉर्ड नाइट में वही पुराने अंदाज में आईं नजर
लोकमत अवॉर्ड में डिज़ाइन मसाबा गुप्ता की साड़ी में पहुंची करीना
नई दिल्ली: करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. पार्टी हो या रैंप वो हर जगह अपने लुक्स से सबको मात दे देती हैं. कुछ दिनों पहले ही मनीष मल्होत्रा के लिए उन्होंने रैंप किया, इस दौरान करीना बेहद ही खूबसूरत ग्रे कलर के लहंगे में थीं. रैंप के अलावा करीना सिर्फ ज्यादातर ब्लैक कलर की टी-शर्ट और जिम वेयर में ही दिखती हैं. हाल ही में वो लोकमत अवॉर्ड में डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता की रानी पिंक एंड येल्लो साड़ी में दिखीं. इस लुक में करीना ठीक-ठाक ही लगीं. 

फिर लौटा 'सिंदूर' का फैशन, इस डिज़ाइनर ने अपने कलेक्शन में दिखाया कुछ ऐसे
 
 

A post shared by Mufasa(@masabagupta) on


करीना कपूर अपने लुक्स के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती. जिम वेयर और कैजुअल आउटिंग की तरह वह अवॉर्ड पार्टी में भी एक ही स्टाइल को फॉलो करती हैं. इस बार लोकमत अवॉर्ड में भी ऐसा ही हुआ. इस अवॉर्ड से पहले करीना कपूर बैंगलोर इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड में डिज़ाइनर लेबल रॉ मैंगो की साड़ी में दिखीं थीं. यहां भी करीना हाई नेक ब्लाउज और बन में थीं. इससे पहले भी करीना होमवेल ब्रैंड के एक इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में नज़र आई थीं. इस इवेंट में भी करीना का यही लुक था, हाई नेक ब्लाउज और बालों में बन. हालांकि इस इवेंट के लिए करीना कपूर को सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था. वहीं, इस मसाबा गुप्ता के साड़ी लुक को स्टाइलिस्ट तान्या गारवी ने स्टाइल किया है. 
 

होमवेल ब्रैंड के एक इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में करीना कपूर

 

लोकमत अवॉर्ड का करीना कपूर का ये लुक कुछ नया नहीं था.
 
 

A post shared by Mufasa(@masabagupta) on


करीना साड़ी में बेहद ही एलिगेंट लगती हैं. उनके शानदार साड़ी लुक्स फिल्म गब्बर इज बैक और थ्री इडियट के गाने में दिख चुके हैं.     



NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com