इस एक काले मसाले से सफेद बाल भी हो जाते हैं ब्लैक, White Hair के लिए नहीं लगानी पड़ेगी केमिकल वाली डाई 

White Hair Home Remedies: ऐसे कई तरीके हैं जो सफेद बाल काले करने में अच्छा असर दिखाते हैं. ऐसा ही एक कमाल का नुस्खा यहां दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Darken White Hair: आसान से नुस्खे से काले हो जाएंगे सफेद बाल. 

White Hair Remedies: बाल उम्र बढ़ने के कारण भी सफेद होते हैं और बहुत से लोगों को वक्त से पहले भी बालों के सफेद होने की दिक्कत से दोचार होना पड़ता है. ऐसे में अक्सर ही सफेद बालों (White Hair) से छुटकारा पाने की कोशिश की जाती है. लोग अधिकतर डाई के इस्तेमाल से सफेद बालों से निजात पाने की कोशिश करते हैं और बालों को रंगकर काला करते हैं. लेकिन, यह लंबे समय तक कारगर नहीं होता है और लगातार केमिकल का इस्तेमाल बालों को डैमेज करने वाला साबित होता है. ऐसे में घर की कुछ चीजें बेहद काम आती हैं. यहां ऐसे ही एक मसाले का जिक्र किया जा रहा है जो नेचुरल डाई की तरह असर दिखाता है. यह मसाला है कलौंजी. बालों पर कलौंजी (Kalonji) का एक नहीं बल्कि कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह बालों को काला करने में मदद करता है. 

बाल होते जा रहे हैं पतले और मांग हो रही है चौड़ी, तो ये 5 चीजें लगाने पर फिर से होने लगेगी Hair Growth

सफेद बाल काले करने के लिए कलौंजी | Kalonji To Darken White Hair 

कलौंजी के छोटे-छोटे दाने कई तरह की डिशेज में इस्तेमाल किए जाते हैं. इन्हें सब्जियों में डाला जाता है, दाल तड़के में इनका इस्तेमाल होता है और मछली बनाने में भी यह काम आते हैं. कलौंजी के दानों के कई फायदे भी हैं. कलौंजी एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है और बालों को नुकसान पंहुचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर कर सकता है. सफेद बालों के लिए निम्न तरह से कलौंजी का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

नसों में जमे गंदे कॉलेस्ट्रोल को बाहर निकाल देंगी ये 5 चीजें, खानपान में शामिल करके देख लीजिए असर

कलौंजी और मेहंदी 

सफेद बालों पर कलौंजी और मेहंदी का हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. इसके लिए एक बड़े बर्तन में मेहंदी (Mehendi) पाउडर मिलाएं. अब इसमें कलौंजी के बीजों का पिसा हुआ पाउडर डाल लें. पानी के साथ पेस्ट बनाकर इसे बालों पर तकरीबन एक घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. बाल काले होते नजर आने लगेंगे. 

Advertisement
कलौंजी का तेल 

बालों की रंगत बेहतर करने में कलौंजी के तेल के भी कई फायदे नजर आते हैं. कलौंजी का तेल बाजार से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा नारियल के तेल में कलौंजी डालकर उबालने पर जो तेल तैयार हो उसे हर दूसरे या तीसरे दिन बालों पर लगाया जा सकता है. इस तेल से बालों की मालिश करने पर बाल अंदरूनी रूप से स्वस्थ बनते हैं और सफेद बाल धीरे-धीरे काले (Black Hair) होने लगते हैं. जिन लोगों के इक्के-दुक्के बाल ही सफेद हैं उनके लिए यह नुस्खा बेहद कारगर साबित हो सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
परिवार के साथ आदिपुरुष स्क्रीनिंग में पहुंची कृति सनोन

Featured Video Of The Day
Tourism In Bastar: Amit Shah का ऐलान अब Bastar में Tourism के विकास पर होगा जोर
Topics mentioned in this article