विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2019

सिर्फ क्यूट ही नहीं! कमाऊ भी है ये DOG, हर शूट से कमाता है 12 लाख, हॉलीवुड स्टार्स भी हैं दीवाने

जिफपॉम (Jiffpom) को कई सेलेब्स फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर इस पोमेरेनियन को सुपरवुमन (लिली सिंह) और डैनियन जोनस (Danielle Jonas) जैसे सेलेब्रिटीज़ फॉलो करते हैं.

सिर्फ क्यूट ही नहीं! कमाऊ भी है ये DOG, हर शूट से कमाता है 12 लाख, हॉलीवुड स्टार्स भी हैं दीवाने
सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर DOG, देखें फोटोज़ और वीडियो
लॉस एंजेलिस:

इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आपने भी इस पोमेरेनियन (Pomeranian) को देखा होगा. क्योंकि ये है ही इतना क्यूट. इस पोमेरेनियन डॉग का नाम है जिफपॉम (Jiffpom). सोशल मीडिया पर Jiffpom नाम डालते ही ये आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसकी प्रोफाइल सामने आते ही आपको हैरानी होगी कि इस डॉग के आपके या हमारे जिनते नहीं बल्कि बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. जी हां, सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही इस डॉग के 90 लाख फॉलोवर्स हैं. 

एयरपोर्ट पर टहल रही थी महिला, बैग से निकली जोरदार आग, CCTV में कैद हुआ वीडियो

जिफपॉम (Jiffpom) को कई सेलेब्स फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर इस पोमेरेनियन को सुपरवुमन (लिली सिंह) और डैनियन जोनस (Danielle Jonas) जैसे सेलेब्रिटीज़ फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं, जिफपॉम का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो पैरों में चलने वाला सबसे तेज़ जानवरों में शामिल है. 

जिफपॉम (Jiffpom) अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी (Katty Perry) के म्यूज़िक वीडियो में भी आ चुका है. वॉलमार्ट में जिफपॉम के टॉयज़ बिकते हैं. 

जिफपॉम (Jiffpom) अपने हर प्रोजेक्ट या फिर शूट के लिए 12 लाख रु. चार्ज करता है. इसके मालिकों का कहना है कि जिफपॉम की फैन फॉलोविंग देख आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह हमसे ज्यादा कमाता होगा. 

जिफपॉम A Night in Cowtown (2013), Celebs React (2016) और Jacob Sartorius: Hit or Miss (2016) में भी काम कर चुका है. 

जिफपॉम कैटी पेरी के 2014 में आए गाए 'डार्क हाउस' में भी दिख चुका है. 

इतना ही नहीं जिफपॉम को इंस्टाग्राम पर सबसे फेवरेट पेट के लिए निकलोडियन 'किड्स चॉइस अवॉर्ड' भी मिल चुका है.

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com