बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्मों के लिए तो फेमस हैं ही लेकिन साथ ही वह अपने फैशन और स्टाइलिंग के लिए भी मशहूर हैं. इसी बीच हाल ही में वह हार्पर बजार इंडिया (Harper Bazaar India) के पहले डिजीटल कवर में बेहद ही खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में बंद हैं और इस बात का ध्यान रखते हुए मैगजीन के कवर के लिए जाह्नवी के घर पर ही शूटिंग की गई हैं.
यहां आपको बता दें कि उनके इस कवर के लिए तस्वीरें किसी माहिर फोटोग्राफर ने नहीं, बल्कि उनकी बहन खुशी ने क्लिक की हैं.
हार्पर बजार के डिजिटल कवर के लिए शूट करने वाली चार एक्ट्रेस में से एक जाह्नवी भी हैं. हालांकि, वह लॉकडाउन के बीच अपने घर से ही काम कर रही हैं और इस वजह से उन्होंने अपने पजामे में ही इस मैगजीन के लिए शूट किया.
इनमें से कुछ तस्वीरों में जाह्नवी के साथ उनका डॉग पांडा भी नजर आ रहा है. यहां तक कि एक वीडियो में वह अपने डॉग से कहते हुए नजर आ रही हैं कि ''प्लीज कैमरे के लिए पोज़ करो ताकि ये क्यूट लगे और उनकी यह तस्वीर काफी क्यूट भी लग रही है''.
जाह्नवी ने मैगजीन कवर के लिए अपने सिल्क पजामा में शूट किा है और इसके साथ उन्होंने नो मेकअप लुक ऑप्ट किया है. तस्वीरों में वह वाकई अपने नेचुरल ग्लो को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं