रात में दूध पीकर सोना चाहिए या नहीं? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया आपकी यह आदत अच्छी है या बुरी

Milk At Night: दूध को डेली डाइट का हिस्सा बनाया जाता है. ऐसे में दूध किस समय पर पीना चाहिए इस बात का पता होना चाहिए. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानिए रात के समय दूध पीना सही है या नहीं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Drinking Milk At Night: जानिए रात के समय दूध पीने पर शरीर पर कैसा असर होगा. 

Ayurvedic Tips: सेहत को दुरुस्त रखने के लिए दूध पिया जाता है. दूध ना सिर्फ कैल्शियम से भरपूर होता है बल्कि इससे शरीर को प्रोटीन, विटामिन और अन्य खनिज भी मिल जाते हैं. दूध (Milk) का सेवन हड्डियों को मजबूती देता है, दांतों के लिए अच्छा है, मसल्स बिल्डिंग में मददगार होता है और इससे पूरे शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. लेकिन, अक्सर ही इस बात की कंफ्यूजन होती है कि दूध पीने का सही समय क्या है, क्या सिर्फ सुबह ही दूध पीना चाहिए या रात के समय भी दूध पीना अच्छा है? इस सवाल का जवाब दे रही हैं आयुर्वेदिक एक्सपर्ट (Ayurvedic Expert) डॉ. मनीषा मिश्रा गोस्वामी. डॉ. मनीषा मिश्रा ने बताया कि रात के समय दूध पीना चाहिए या नहीं. आप भी जानिए यहां. 

शरीर में आयरन की कमी है तो इन 3 चीजों को आज से ही खाना शुरू कर दीजिए, न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा बढ़ने लगेगा शरीर में खून 

रात के समय दूध पीना चाहिए या नहीं | Is It Good To Drink Milk At Night

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का कहना है कि रात के समय दूध पीना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि रात के समय हल्का गर्म दूध (Warm Milk) पिया जाए तो इससे अच्छी नींद लेने में मदद मिलती है. दूध में ट्रिप्टोफेन होते हैं जो मेलाटॉनिन को बेहतर करते हैं जिससे स्लीप क्वालिटी सुधरती है. इस आयुर्वेदिक प्रैक्टिस से सेहत अच्छी रहती है. 

Advertisement
Advertisement
ये फायदे भी मिलते हैं 
  • रात के समय दूध पीने पर शरीर पर अलग-अलग तरह से असर होता है. रात में दूध पीकर सोया जाए तो इससे तनाव कम हो सकता है. 
  • रात के समय दूध पीकर सोने पर मसल रिकवरी में मदद मिलती है. दिनभर की थकान भी उतर जाती है. 
  • अगर आपको सर्दी और जुकाम जैसी दिक्कतों से दोचार होना पड़ रहा है तो रात में हल्का गर्म दूध पी लें. राहत मिलेगी. दूध का असर बढ़ाने के लिए इसमें हल्दी डाली जा सकती है. हल्दी वाला दूध शरीर के लिए औषधि की तरह काम करता है. 
दूध के साथ कभी नहीं खानी-पीनी चाहिए ये चीजें 
  1. दूध के साथ खट्टे फल खाने से परहेज करना चाहिए. दूध को खट्टे फलों के साथ खाया जाए तो इससे अपच की दिक्कत हो सकती है, पेट में गैस बन सकती है और सीने में जलन जैसी परेशानियां हो जाती हैं. 
  2. दूध के साथ मछली या मीट खाने से परहेज करना चाहिए. इससे पाचन तंत्र बिगड़ सकता है. 
  3. केले और दूध को साथ खाने से अक्सर ही मना किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि केले और दूध ब्लोटिंग (Bloating) और पेट में भारीपन की वजह बन सकते हैं. 
  4. दूध और दही का सेवन करने से मना किया जाता है. इन्हें साथ खाया जाए तो पेट खराब हो सकता है. 
  5. दूध और मूली को साथ खाने से मना किया जाता है क्योंकि इससे पेट खराब के साथ ही स्किन एलर्जी होने की संभावना रहती है. 

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Team India को Birmingham में 58 सालों में मिली पहली जीत | England
Topics mentioned in this article