International Yoga Day 2023: अपने परिवार, दोस्तों और परिचितों को दें योग दिवस की बधाई, भेजें ये खास संदेश 

International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को दें बधाई इन शुभकामना संदेशों को भेजकर. पढ़ने वाले भी उठकर करने लगेंगे योगा. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Yoga Day Wishes: आज मनाया जा रहा है 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. 

International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर साल 21 जून के दिन मनाया जाता है. पहली बार साल 2015 में इस दिन को सेलिब्रेट किया गया था और आज 9वां योग दिवस दुनियाभर में मनाया जा रहा है. योगा सेहत को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए की जाती है. बहुत से लोगों से जब उनकी फिटनेस का राज पूछा जाता है तो उनका यही कहना होता है कि 'योगा से ही होगा'. ऐसे में हम और आप भला योगा करने से पीछे क्यों रहें. साथ ही, अपने दोस्तों और परिवार वालों को भी योगा (Yoga) करने के लिए प्रेरित करना ही चाहिए. यहां कुछ ऐसे ही योग दिवस के शुभकामना संदेश (Yoga Day Messages) दिए जा रहे हैं जिन्हें भेजकर आप सभी को योग दिवस की बधाई दे सकते हैं और हो सकता है वे योगा करने का मन भी बना लें. 

International Yoga Day 2023: आज है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानिए इसका महत्व और इस साल की थीम के बारे में 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभकामना संदेश | International Yoga Day Wishes 

सूर्योदय से पहले उठकर, निपटे नित्य क्रिया,
सदा निरोगी काया जिसकी, जीवन वही जिया.
योग दिवस की शुभकामनाएं! 

स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी. 
योग दिवस की शुभकामनाएं! 

सुबह हो या शाम रोज कीजिए योग
निकट नहीं आएगा कभी भी कोई रोग. 
योग दिवस की शुभकामनाएं! 

योग शरीर, मन और आत्मा को प्रदान करता है,
ऊर्जा, ताकत और सौन्दर्य. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

नहीं होती है उनको कोई बीमारी
जो योग करने की करते हैं समझदारी
योग दिवस की शुभकामनाएं!

योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

वे रोज योग करते है जिन्हें खुद से प्यार है,
अगर आप स्वस्थ्य नहीं है, तो सब बेकार है. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

Advertisement

यदि शरीर और मन स्वस्थ नही हैं
तो लक्ष्य को पाना असम्भव है,
योग करने से मन और शरीर 
दोनों होते स्वस्थ हैं. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

Advertisement

जो करते हैं योग, उन्हें नहीं छूते रोग,
बनकर योगी, खुद से दूर भगाओ रोग. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

जीवन की हर श्वास है बहुमूल्य
प्राणायाम है नवजीवन के समतुल्य,
बच्चे-बूढ़े सब मिल करें योग
तन-मन अपना रखें निरोग.
योग दिवस की शुभकामनाएं!

Advertisement

योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति,
नियमित योग से जीवन में हो सुख शांति. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

ओमान में भारतीय दूतावास ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर एक वीडियो किया जारी

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का काफिला वापस लौटा Delhi, Sambhal जाने से पुलिस ने रोका