International Women's Day: 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2020) मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए खास थीम रखी गई है. साल 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day) की थीम ''I am Generation Equality: Realizing Women's Rights'' है. इसका मतलब यह है कि "मैं इस पीढ़ी में पुरुष के समान हूं और मैं अपने अधिकारों को समझ रही हूं." वक्त के साथ-साथ हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका बढ़ने के साथ ही महिला दिवस का महत्व भी बढ़ गया है. इस दिन अक्सर ही लोग महिलाओं को तोहफे और बधाई देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी वुमनिया को महिला दिवस (Women's Day 2020) की शुभकामनाएं देने की सोच रहे हैं और यह नहीं समझ पा रहे कि उन्हें क्या बोलना चाहिए तो यहां हम ऐसे ही मैसेज दे रह हैं. आप इन मैसेज को भेजकर इंटरनेशनल वुमन्स डे (International Women's Day) की बधाई दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: International Women's Day 2020: जानिए 8 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है महिला दिवस?
जब आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं तब सिर्फ एक आदमी शिक्षित होता है,
लेकिन जब आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है
Happy International Women's Day
‘नारी दिवस' बस एक दिवस क्यों नारी के नाम मनाना है,
हर दिन, हर पल, नारी उत्तम मानो, यह नया ज़माना है
Happy International Women's Day
यह भी पढ़ें: International Women's Day 2020: जानिए महिला दिवस का इतिहास, महत्व और थीम
उसका दामन है बड़ा…
दिया उसने अपना प्यार सारा
कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो एक नारी
बनकर एक आदर्श उसने किया जग में उजियारा
Happy International Women's Day
मां है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो कभी पत्नी है वो
जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है वो
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो!
नमन है उन सब नारियों को जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं
Happy International Women's Day
मुस्कराकर, दर्द भुलाकर
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली
वो शक्ति है एक नारी
Happy International Women's Day
हम इतने अनमोल हैं कि निराशा कभी हमारे
दिलों-दिमाग में भी नहीं आनी चाहिए
Happy International Women's Day
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं