विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2022

International Cat Day 2022: अपनी पालतू बिल्ली का रखना चाहते हैं खास ख्याल तो जान लीजिए ये 5 टिप्स, Cat भी रहेगी खुश

International Cat Day 2022: कैट लवर्स को अपनी पालतू बिल्ली से जुड़ी कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए जिससे वे उसका सही तरह से ख्याल रख सकें.  

International Cat Day 2022: अपनी पालतू बिल्ली का रखना चाहते हैं खास ख्याल तो जान लीजिए ये 5 टिप्स, Cat भी रहेगी खुश
Happy Cat Day: इस तरह रखें अपनी प्यारी बिल्ली का ख्याल. 

International Cat Day 2022: पालतू जानवरों में सबसे मशहूर पेट्स में आता है बिल्ली का नाम. वैसे तो कैट लवर्स (Cat Lovers) के लिए अपनी बिल्ली के साथ हर दिन ही खास होता है लेकिन 8 अगस्त का दिन खासतौर पर बिल्लियों के लिए चुना गया है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस इंटरनेशल फंड फॉर एनिमल वेल्फेयर के द्वारा बिल्लियों को सम्मान देने और उनके खिलाफ होने वाले शोषण से उन्हें बचाने के लिए शुरू किया गया था. आज का दिन अपनी पालतू बिल्लियों (Pet Cat) का ख्याल कैसे रखा जाए यह जानने के लिए बेहद अच्छा है. देर किस बात की, जान लीजिये कुछ बड़े ही काम के सुझाव जो आपकी बिल्ली और आपको एकदूसरे के और करीब ले आएंगे. 

चेहरे पर पड़ने लगे हैं काले धब्बे तो आजमाकर देखें ये 9 टिप्स, Dark Spots होने लगेंगे दूर और चेहरे पर आएगा निखार

बिल्ली का ख्याल रखने के टिप्स | Tips To Take Care 

करें बराबर ग्रूमिंग 


चाहे आपकी बिल्ली के बाल लंबे हों या फिर छोटे आपको उसे ग्रूम्ड रखना चाहिए. उसके बालों को रोजाना ब्रश करें जिससे यहां-वहां उसके बाल ना झड़ते रहें. इससे एक फायदा यह भी होगा कि बिल्ली के शरीर में अगर कोई भी बदलाव होता है या दाना या असामान्य स्पॉट नजर आता है तो आपको तुरंत पता चल जाएगा और आप उसे वेट को दिखा पाएंगे. 

दांतों की सफाई 

जिस तरह इंसान अपने दांतों को साफ रखते हैं ठीक उसी तरह बिल्लियों के दांतों की सफाई (Teeth Cleaning) भी जरूरी है क्योंकि उनके दांतों में जमी गंदगी उनकी सेहत बिगाड़ने वाली साबित हो सकती है. इसीलिए जानवरों के डॉक्टर यानी वेट (Vet) के पास क्लीनिंग शेड्यूल करते रहें. 

ट्रेवल का रखें ध्यान 

आप अपनी बिल्ली को कार से यहां से वहां लेकर जाते हैं तो उसे यूं ही सीट पर छोड़ने या गोद में लेकर बैठने की बजाय उसके लिए भी अलग से सीट लगाएं जिस तरह बच्चों के लिए लगाई जाती है. यह बिल्ली के लिए कम्फर्टेबल रहेगा. 

नाखून काटें 


बिल्लियों (Cats) के बहुत ज्यादा लंबे नाखून आपके फर्नीचर के लिए भी अच्छे नहीं रहेंगे और आपके चेहरे के लिए भी नहीं. इसीलिए समय-समय पर बिल्ली के नाखूनों को काटें जरूर. 

बिल्ली को चेक करते रहें 

बिल्ली आपकी है तो जाहिर सी बात है आप उसमें होने वाले हर बदलाव का ध्यान रखते ही होंगे. लेकिन, बिल्ली के कान, आंख और मुंह भी समय-समय पर अच्छे से चेक करें और कुछ भी असामान्य दिखे तो वेट को दिखाने लेकर जाएं. कई बार बिल्लियां अपने लिट्टर बॉक्स से बाहर भी पेशाब करने लगती हैं, यह भी किसी दिक्कत का संकेत हो सकता है, इसपर भी ध्यान दें.

सफेद बालों पर कमाल का असर दिखाती हैं ये 3 चीजें,  White Hair से मिलता है छुटकारा और काले होते हैं बाल

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com