विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2019

दोस्ती बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है ये सोशल मीडिया App

इसने उन्हें सोशल मीडिया साइट पर खुद को व्यक्त करने को लेकर प्रोत्साहित किया, जिसके परिणामस्वरूप नए और गहरे रिश्ते वास्तविकता में बने.

दोस्ती बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है ये सोशल मीडिया App
इंस्टाग्राम दोस्ती बढ़ाने में हो सकता है मददगार : शोध
न्यूयॉर्क:

फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम युवा वयस्कों को वास्तविक जीवन में दोस्ती विकसित करने में मदद करता है, ऐसा खासकर उन लोगों में जो नए लोगों से मिलने में ज्यादा संकोच करते हैं. इस शोध को ऑनलाइन कंप्यूटर्स इन ह्यूमन बिहेवियर में प्रकाशित किया गया है. वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने करीब 700 कॉलेज जाने वाले वयस्कों के सोशल मीडिया साइट के इस्तेमाल व उनकी अनुभूति के बारे में उनके सर्वेक्षण प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण किया है.

वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी की प्रमुख शोधकर्ता डेनियल ली ने कहा, "हमारे निष्कर्ष आशाजनक है कि इंटाग्राम पर खुद के बारे में जानकारी देने पर दोस्ती हो सकती है, यहां तक कि अगर फॉलोवर से परिचय शुरू हुआ हो."

विश्लेषण में पाया गया कि युवा वयस्कों ने इंस्टाग्राम के सहज इस्तेमाल को पंसद किया.

इसने उन्हें सोशल मीडिया साइट पर खुद को व्यक्त करने को लेकर प्रोत्साहित किया, जिसके परिणामस्वरूप नए और गहरे रिश्ते वास्तविकता में बने.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com