Insomnia Treatment: कई लोगों को रात में नींद ना आने की दिक्कत हो जाती है. इन लोगों में स्कूल जाने वाला बच्चा हो सकता है, कोई कॉलेज का युवा, कामकाजी महिला, गृहणी, कोई पुरुष या बुजुर्ग भी अनिद्रा (Insomnia) का शिकार हो सकते हैं. वहीं, नींद ना आने (Sleeplessness) के कारण भी भिन्न-भिन्न होते हैं. अगर आपको लंबे समय से नींद ना आने या कहें अनिद्रा की बीमारी हो गई है तो आपकी समस्या का इलाज विशेषज्ञ या डॉक्टर के पास है. लेकिन, अगर आप कुछ समय से नींद (Sleep) ना आने की दिक्कत से गुजर रहे हैं, रातभर करवटें बदलते रहते हैं और कुछ ऐसे उपाय ढूंढ रहे हैं जिनसे आपको नींद आने में मदद मिल सके तो निम्न कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं.
सुबह उठते ही क्या खाएं कि सेहत रहे एकदम दुरुस्त, जानिए नाश्ते में किन चीजों का सेवन है अच्छा
अनिद्रा दूर करने के टिप्स | Tips to Get Rid Of Insomnia
बायोलॉजिकल क्लॉक पर ध्यान देना पहली चीज आप यह कर सकते हैं कि हर दिन समय पर उठना और सोने के लिए जाना शुरू करें. हमारे शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक इस स्लीपिंग पैटर्न (Sleeping Pattern) को याद कर लेती है और हर दिन सही समय पर तुरंत सो जाने में मदद करती है.
एक्सरसाइज या योगा (Yoga) करना भी एक अच्छा सुझाव है. एक्सरसाइज (Exercise) से आप थका हुआ महसूस करेंगे जिससे बिस्तर पर लेटते ही आपको नींद आने लगेगी. वहीं, तनाव या चिंता की वजह से आपको नींद नहीं आती है तो उस दिक्कत से निकालने में योगा मददगार साबित हो सकता है. कई योगासन ऐसे हैं जो खासतौर से तनाव (Stress) को दूर करते हैं.
मोबाइल, लैपटॉप या पढ़ाई की किताबों को बेड पर लेकर बैठे रहना आपकी नींद के घंटे कम करने वाला साबित हो सकता है. हर चीज का एक सही समय तय करें और स्टडी टेबल पर पढ़ाई या काम करें जिससे बेड पर रात में लेटकर आपका ध्यान अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ना जाकर सीधा नींद पर जाए. सभी एक्टिविटीज बेड पर ही करना नींद को दूर करता है.
इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है कि आप अपनी सोने की जगह को या बेडरूम को कम्फर्टेबल बनाएं जिससे बिस्तर पर लेटते ही आपको नींद आने लगे. अपने कमरे का तापमान ठंडा रखें, खिड़कियों के पर्दे बंद रखें जिससे बाहर की रोशनी और आवाजें कम से कम आपके कमरे में आएं. बिस्तर को साफ रखें, बेड पर खाना ना खाएं वरना खाने के टुकड़े भी असहजता का कारण बनते हैं. घर में कोई पालतू जानवर है तो उसे बिस्तर पर या साथ में कमरे में ना सुलाएं क्योंकि उसकी आवाज से भी आपकी नींद टूट सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.