Exercise for breast: आजकल खुद खूबसूरत दिखाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, पार्लर में जाकर तरह-तरह के ट्रीटमेंट (beauty treatment) लेते हैं. यही नहीं अब तो लोग सर्जरी तक करवाने लग गए हैं, जैसे- पतले होंठ को मोटा करवाना, मोटी नाक को शार्प शेप दिलवाना आदि. इसके अलावा एक और चीज का महिलाओं के बीच खूब चलन चल चुका ब्रेस्ट की (breast surgey) सर्जरी. जिनको अपने स्तनों की शेप पसंद नहीं होती है वह उनमें उभार लाने के लिए सर्जरी का सहारा लेती हैं. ऐसे में हम आपको यहां अपने ढीले स्तनों को टाइट करने या छोटे स्तन को बड़ा करने के कुछ आसान से ब्रेस्ट एक्सरसाइज (breast exercise) बता रहे हैं, जिससे आपको कुछ हफ्तों में फर्क नजर आने लगेगा.
4 आसान ब्रेस्ट एक्सरसाइज | Easy exercise for breast
पहले तो जान लीजिए स्तन ढीले होने का कारण क्या होता है. असल में गलत ब्रा के चुनाव से स्तन धीरे-धीरे लूज हो जाते हैं जिससे जब भी हम कोई टाइट फिटिंग कपड़ा पहनते हैं, तो शेप खराब लगने लगता है. वहीं गलत खान-पान और पॉश्चर की वजह से भी ब्रेस्ट में ढीलापन आ जाता है.
यह एक्सरसाइज बहुत असरदार है ब्रेस्ट को शेप में लाने के लिए. आपको वॉल पुशअप एक्सरसाइज रोजाना 15 मिनट करने से फर्क जल्द नजर आने लग जाएगा. इसके अलावा फ्लोर पुशअप्स भी ब्रेस्ट में कसाव लाने में मदद करता है.
यह एकसरसाइज भी ब्रेस्ट को टाइट रखने में मदद करती है. इसको करने से आपकी मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं.
कैमल पोज | camel poseयह एक्सरसाइज आपके ब्रेस्ट को खुलने में मदद करती है. इससे आपकी पीठ में खिंचाव होता है, जिससे पीठ के दर्द में राहत मिलती है और स्किन भी ग्लो करती है.
यह एक्सरसाइज भी ब्रेस्ट को सुंदर और सुडौल बनाने में सहायक होती है. यह करने में बहुत आसान भी है, जिसे आप कभी भी घर में कर सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.