विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2020

अस्पताल से घर लौटा पति तो 'गली में आज चांद निकला' गाने पर नाचने लगी पत्नी, 1 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अस्पताल से वापस लौटे पति का नाच कर स्वागत करती है. इस वीडियो को देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.

अस्पताल से घर लौटा पति तो 'गली में आज चांद निकला' गाने पर नाचने लगी पत्नी, 1 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

प्यार एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में भावनाओं से भरा हुआ है. किसी से अपनी खुशियां और परेशानी बांटने के लिए इंसान प्यार ढूंढता है. बिलकुल वैसे ही जैसा इस वीडियो में नजर आ रहा है. दरअसल, ट्विटर पर शेयर किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अस्पताल से वापस लौटे पति का नाच कर स्वागत करती है. इस वीडियो को देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. 

वीडियो में 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'जख्म' के गाने गली में आज चांद निकला पर राजकल दीवान डांस करते हुए नजर आ रही हैं. राजकमल के पति, रिटायर्ड विंग कमांडर अवनीश दीवान वीडियो में अपनी पत्नी को डांस करते हुए देख रहे हैं. वह बेड पर बैठे हुए ही पत्नी के साथ डांस करते हुए नजर आते हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, राजकमल के पति पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और जब वह घर आए तो राजकमल अपनी खुशी नहीं रोक पाईं. अपना प्यार जताने के लिए वह इस गाने पर डांस करने लगीं. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''इंटरनेट पर आज मैंने सबसे क्यूज चीज देखी. आंटी के पति पिछले 2 हफ्तों से आईसीयू में थे और आज ही घर लौटे हैं और आंटी ने इस तरह से उनका स्वागत किया''.

एक ओर जहां किसी ने लिखा कि कपल जिंदगी जीना जानता है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग केवल वीडियो देखकर खुश हैं. वहीं कुछ अन्यों ने लिखा, यह प्यार की खूबसूरती है.

एक यूजर ने लिखा, ''प्यार की उम्र नहीं होती''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''इस भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता''. वहीं तीसने ने लिखा, ''एक बुजुर्ग कपल एक दूसरे से प्यार में है, इससे ज्यादा अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है''.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: