बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों दुबई में हैं और हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह रेड टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और इसके साथ उन्होंने टावल को लुंगी की तरह बांधा हुआ है. हम यह तो नहीं कह सकते कि ये उनका कोई आउटफिट है लेकिन तस्वीर में उनके एक पैर पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही हैं. इसको देख ऐसा लग रहा है कि उनके पैर में चोट लगी हुई है.
ऋतिक ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''फैशन इंस्पीरेशन शायद मैंने रणवीर सिंह से ली है''.
फिल्म ''सूपर 30'' में नजर आए एक्टर ऋतिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ''मुझे इसे थोड़ा टाइट बांधना चाहिए था''.
ऋतिक की इस तस्वीर पर उनके साथ फिल्म ''सूपर 30'' में नजर आई एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए पूछा, ''आपके पैर को क्या हुआ?'' हालांकि, इस पर अब तक ऋतिक ने कोई जवाब नहीं दिया है.
गौरतलब है कि ऋतिक पिछले कुछ दिनों से दुबई में ही हैं और वहां से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
शुक्रवार को उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें वह बीच पर नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ''मैं तूफान के आने का इंतजार कर रहा हूं. मतलब मैं इस शांति का मजा ले रहा हूं''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं